11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहागरात से पहले भाग रही दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ी, एक दिन की दुल्हन बनने मिले थे 5 हजार

4 लोगों ने 90 हजार रुपए में दिव्यांग के साथ कराई थी शादी...शादी वाली रात ही घर से भाग रही थी दुल्हन...

2 min read
Google source verification
dulhan.jpg

,,

भिंड. भिंड में शादी की ही रात फरार होने की फिराक में घर से भागी दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ गई। दुल्हन जैसे ही घर की छत से कूदकर सड़क पर पहुंची तो उसका सामना पुलिस से हो गया। पूछताछ में दुल्हन ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं और बताया है कि वो पहले से ही शादीशुदा है और उसका 15 साल का एक बेटा भी है। महिला ने बताया कि उसे एक दिन की दुल्हन बनने के लिए 5 हजार रुपए दिए गए थे। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के दो साथियों को भी पकड़ा है। गिरोह का मास्टमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ये भी पढ़ें- बेटे की मौत के दो दिन बाद बहू को मनहूस कहकर घर से निकाला, जानिए पूरा मामला

90 हजार रुपए में दिव्यांग से कराई थी शादी
भिंड के गोरमी में रहने वाले दिव्यांग सोनू जैन के साथ 4 लोगों ने युवती की शादी 90 हजार रुपए लेकर तय कराई थी। दिव्यांग होने के कारण सोनू की शादी नहीं हो रही थी और इसी दौरान उसका संपर्क ग्वालियर में समाधिया कॉलोनी के रहने वाले ऊदल से हुआ था। ऊदल ने सोनू से शादी के लिए एक लाख रुपए खर्च आने की बात कही थी और इसके बाद 90 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। 27 जुलाई को ऊदल अपने तीन साथियों के साथ एक महिला जिसका कि नाम अनीता बताया था उसे भी साथ लेकर सोनू के पास पहुंचे। ऊदल ने सोनू से 90 हजार रुपए लिए और अनीता को उसके पास छोड़कर चला गया। साथ में आए दो साथी अनीता के साथ रुक गए और इसके बाद पूरी रस्मों के साथ सोनू व अनीता की शादी हुई। शादी की ही रात दुल्हन अनीता अपने दो साथियों के साथ भागने की फिराक में थी और जैसे ही घर से कूदकर भागी तो पुलिस ने उसे धरदबोचा। महिला व उसके दो साथियों को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें तो 5-5 हजार रुपए में इस प्लान में शामिल किया गया था। असली मास्टर माइंड ऊदल है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

देखें वीडियो- कलेक्ट्रेट से किडनैप हुआ 'प्यार'