
मृतक राहुल सिंह राजावत
फूप. बहन हाथों में महंदी लगाए बैठी थी। दरबाजे पर बारात चढ़ाई की रश्म चल रही थी। पूरा परिवार खुशी से झूम रहा था। इसी बीच भाई को हार्ट अटैक पड़ा और खुशियां मातम में बदल गईं। यह घटना फूप के वार्ड 5 की है। रमेश राजावत की बेटी सरिता की बुधवार को शादी थी। मटघाना से बारात आई थी। सरिता के परिवार वालों के साथ मझिला भाई 28 वर्षीय राहुल सिंह राजावत भी बारात में आए मेहमानों की आवभगत में लगे थे। रात करीब 11 बजे बारात दरबाजे पर पहुंची और तिलक की रश्म चल ही रही थी, तभी अचानक राहुल जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के लाेग उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने नब्ज देखकर उसे मृत घोषित कर दिया।
मातम के बीच रचाई शादी:
जिला अस्पताल में राहुल की मौत की पुष्टि होने के बाद परिवार वालों ने पिता को नहीं बताया। पिता व बहन बार-बार फोन करके पूछते रहे कि राहुल कैसे हैं, तो एक ही जवाब दिया जाता रहा कि हालत गंभीर है, डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। लेकिन परिवार के लोगों ने दूल्हे के पिता नाथूसिंह भदौरिया को सब कुछ बता दिया। तीन घंटे में ही शादी की सभी रश्म पूरी कर लीं और रात 2 बजे तक सरिता की विदाई कर दी। विदा होते ही परिजन सुबह अस्पताल से राहुल का बिना पीएम कराए शव फूप लेकर पहुंचे।
सुबह फिर लौटी सरिता:
भाई की मौत की खबर सुनते ही सरिता बेसुध हो गई। पति व ससुरालवाले उसे गुरुवार को सुबह मायके लेकर आए। बता दें राहुल तीन भाइयों में मझिले थे। उनकी 8 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और अपने पीछे पत्नी के साथ एक पांच वर्ष की बेटी को रोता विलखता छोड़ गए हैं। राहुल प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। इस घटना से परिवार ही नहीं आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं।
Published on:
24 Feb 2023 12:07 pm

बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
