8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस से नहीं सुलझा मामला तो लगाई चौपाल

सिटी कोतवाली में चौपाल, फिर मिले पति-पत्नी एक साल पहले हुई थी शादी, १० माह से चल रहा है दोनों पक्षों में विवाद परिवार परामर्श केंद्र ने दी थी आपस में ही विवाद सुलझाने की सलाह

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Jul 15, 2017

chopaal

chopaal

भिण्ड
.
परामर्श केंद्र
में भी जब पति
-
पत्नी
क बीच चला आ रहा विवाद नहीं
सुलझा तो दोनो पक्षों ने बाहर
निकलकर सिटी कोतवाली परिसर
में ही चौपाल लगाकर सुलह का
रास्ता निकाल लिया। नाते
रिश्तेदारों के बीच शर्तेे
तय होने के बाद दोनों साथ घर
रवाना हो गए।


मेहगंाव थाना
क्षेत्र के हंसपुरा निवासी
अरविंद बराहदिया की शादी
संतोषीदेवी से करीब एक साल
पहले हुई थी। दो माह तक साथ
रहने के बाद दोनों के बीच विवाद
शुरू हो गया। शिकायत थाने तक
पहुंची तो पुलिस निराकरण के
लिए परिवार परामर्श केंद्र
के लिए भेज दिया। शनिवार को
दोनों की पेशी परिवार परामर्श
केंद्र में सलाहकार अनीता
चौधरी एडवोकेट
,
ममता
मिश्रा
,
अंजू
राजावत
,
राज
खंडेलवाल के सामने हुई।

दोनों
पक्षों को समझाबुझाकर साथ
रहने की सलाह दी गई मगर बात
नहीं बनी। संतोषी तो ससुराल
जाने के लिए तैयार थी। लेकिन
पति इंकार कर रहा था। उपनिरीक्षक
कीर्ति अजमेर ने विवाद का
निराकरण आपस में ही करने की
सलाह दी। साथ आए दोनों ओर के
रिश्तेदारों ने कोतवाली परिसर
में ही चौपाल लगाकर विवाद के
निराकरण की पहल की। आधाघंटे
की मशक्कत के बाद दोनों एक बार
फिर से साथ
-
साथ
जाने को राजी हो गए।