22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अध्यक्ष के सामने फाड़कर फेंके कूपन

पहले मैरिज गार्डन में की बैठक, इसके बाद बोर्ड की बैठक में खोला मोर्चा

2 min read
Google source verification

भिंड

image

monu sahu

Mar 24, 2018

meeting, Marriage, Garden, opened, bhind news, bhind news in hindi, mp news

भिण्ड. नगर पालिका बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गई। मेला आयोजन में उपेक्षा से नाराज भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने अध्यक्ष के सामने कूपन फाड़कर फैंक दिए। करीब एक घंटे तक नारेबाजी और हंगामा चलता रहा। बैठक के दौरान नपा अध्यक्ष कलावती मिहोलिया और सीएमओ जेएन पारा भी मौजदू रहे।

नेता प्रतिपक्ष आशा रतनचंद्र जैन, कांगे्रस पार्षद श्रीकृष्ण नरवरिया, राकेश शाक्य, भाजपा के अनूप पांडेय, बंटी बाबा, सुनील तोमर, माताप्रसाद सोनी, दागश्री, ओमवती संतोष यादव, रामबेटी धनीराम यादव आदि ने संयुक्त रूप से मेले में पार्षदों की उपेक्षा का मामला उठाया। पार्षदों ने बताया कि पूर्व में मेले का सफलता से संचालन करने के लिए पार्षदों की नुमाईदगी में समितियों का गठन किया जाता था। कवियों, कलाकारों को बुलाने के लिए भी पार्षदों से सलाह ली जाती थी, लेकिन इस बार गड़बडिय़ांं करने के लिए समितियों का गठन नहीं किया है। कर्मचारियों द्वारा मेले में दूर दराज से दुकान लेकर आए दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। विरोध स्वरूप पार्षदों ने कूपन फाड़कर अध्यक्ष की टेबिल पर फैंक दिए। बैठक में आने से पहले एक मैरिज गार्डन में बैठक का रणनीति भी तैयार की। बैठक के दौरान वार्ड-३७ के पार्षद ने सीसी रोड के घटिया निर्माण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सीमेंट के ऐसे ब्रांड का उपयोग किया जा रहा है जो अत्यंत ही घटिया किस्म का है। इसी प्रकार नाली के निर्माण में घटियां किस्म का उपयोग करने की शिकायत की। सड़क का निर्माण ७.२५ लाख की लागत से किया जा रहा है।

नाले और सीसी रोड के निर्माण पर रोक

पार्षदो के हंगामें के बाद सीएमओ जेएन पारा ने वार्ड नं ३७ में निर्माणाधीन सीसीरोड तथा नाले की जांच होने तक निर्माण कार्यपर रोक लगा दी है। पार्षद के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी एई को सौंपी गई है। सीएमओ ने बताया कि निर्माण कार्य प्राक्कलन के आधार पर ही कराया जाए।

&पार्षदों के विरोध प्रदर्शन को गंभीरता से लिया गया है। मेले क ा आयोजन सबके सहयोग से हो रहा है। किसी की उपेक्षा भी नहीं हुई है। विरोध का लोकतांत्रिक तरीका होना चाहिए निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जंाच के आदेश दिए गए है।

कलावती मिहोलिया अध्यक्ष नपा