
ऐसे भी हैं डॉक्टर : कोरोना काल में 700 से ज्यादा मरीजों का फ्री किया इलाज, यूं करते हैं पहचान
भिण्ड. कोरोना संक्रमण काल में जहां चिकित्सक शुल्क लेकर भी मरीजों को चिकित्सा सलाह देने से परहेज करते नजर आ रहे हैं वहीं भिण्ड में एक चिकित्सक ऐसे भी हैं जो गरीब मरीजों को नियमित रूप से नि:शुल्क सलाह दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण के गुजरे 91 दिन में 700 से अधिक मरीज बिना शुल्क के न सिर्फ चिकित्सा सलाह बल्कि दवाएं भी मुफ्त ले चुके हैं।
230-235 मरीज रोज
शहर के लाल बहादुर शास्त्री चौराहे के निकट आर्यनगर में स्थित डॉ. शैलेंद्र परिहार के निजी क्लिनिक पर वैसे तो परामर्श शुल्क देकर चेकअप कराने वालों की भीड़ लगती है, लेकिन कोरोना संक्रमण में डॉ. परिहार पहले उन गरीब मरीजों को देखते हैं जिनसे वह शुल्क भी नहीं लेते। यहां बता दें कि २३० से २३५ गरीब एवं निराश्रित मरीज प्रतिमाह उनके क्लिनिक पर पहुंच रहे हैं।
ऐसे करते हैं गरीब मरीज की पहचान
डॉ. शैलेंद्र परिहार गरीब मरीज और जरूरतमंद मरीज की पहचान बीपीएल कार्ड से नहीं बल्कि उसके हालात देखकर करते हैं। संबंधित मरीज उनके क्लिनिक तक किस वाहन से पहुंचा तथा उसके परिवार में आजीविका का क्या साधन है एवं उसके तन पर कपड़े कैसे हैं साथ ही संबंधित की माली हालत की वास्तविकता के लिए वह अपने सहायकों की भी मदद लेते हैं। डॉ. परिहार शहर में स्थित अपने क्लिनिक के अलावा गांव में संचालित क्लिीनिक पर भी गरीब मरीजों को नि:शुल्क देखते हैं।
गरीबों की दुआओं ने मौत से बचाया
डॉ. परिहार कहते हैं कि हम गरीब मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सलाह देकर उन पर कोई एहसान नहीं करते बल्कि उनकी दुआओं से वह कई बार मौत के मुंह से बचे हैं। उन पर आने वाली विपदाओं और परेशानियों के बीच दुआएं आड़े आ जाती हैं। वह कहते हैं कि जब तक जीवन है तब तक गरीब मरीजों का इलाज मुफ्त ही करेंगे।
Published on:
06 Aug 2020 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
