
अस्पताल में खड़े परिजन।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय उपेंद्र उर्फ बच्चा पुत्र महेंद्र सिंह भदौरिया निवासी स्योंड़ा अपने जीजा 34 वर्षीय बसंत पुत्र मुलायम सिंह तोमर निवासी हीरालाल का पुरा के साथ सुबह उरई कोर्ट में तारीख करने गए थे। दोनों तारीख करके बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक उपेंद्र चला रहे थे, तभी ऊमरी रोड पर मोरकुटी के पास भिंड की ओर से बारदाना लेकर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। बाइक के साथ उपेंद्र और बसंत कंटेनर में फस गए और आरोपी चालक ने ब्रेक लगाने की बजाय उन्हें रोड पर घसीटा। रोड पर राहगीरों ने आवाज लगाई तो आरोपी चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया। पंचम की सांसें चल रही थीं। सूचना मिलते ही ऊमरी थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत बल के साथ पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पंचम ने उपचार शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं उपेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे से परिवार में मातम:
भीषण सड़क हादसे से जीजा-साले की मौत हो गई। आधे घंटे बाद परिजन अस्पताल पहुंचे तो शव देखकर बेशुध हो गए। उपेंद्र की पत्नी पत्नी प्रियंका और उनका बेटा 12 वर्षीय रंजीत का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर बसंत की पत्नी बिट्टी देवी के साथ अन्य परिजन भी पहुंच गए। बताया गया कि दोनों जीजा-साले को किसी झूठे केस में फसाया गया था, जिसकी तारीख शुक्रवार को लगी थी। तारीख करके लौटते समय यह हादसा हुआ।
कथन:
हादसे में दो लोगों की मौत हाे गई है। ड्राइवर कंटेनर छोड़कर भाग गया है। गाड़ी को जब्त कर थाने रखवाया है।
मनोज सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, ऊमरी
Published on:
21 Jan 2023 12:53 pm

बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
