28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक घंटे की झमाझम बारिश, अस्पताल परिसर सहित शहर घरों में घुसा पानी

तीन दिन से जारी भीषण गर्मी और उमस से शनिवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से राहत मिली। एक घंटे की मूसलाधार बारिश 16.5 एमएम दर्ज की गई। इस बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। निचले हिस्सों में घरों में पानी भर गया। लश्कर रोड सहित शहर में एक दर्जन से अधिक पेड़ टूट गए। जिला अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी भरने से ओपीडी में आने वाले मरीज परेशान हुए।

2 min read
Google source verification
 झमाझम बारिश

जिला अस्पताल में ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर के सामने चौक में भरा पानी।

भिण्ड. इस दौरान सांस लेने में परेशानी के मरीज गोविंदनगर निवास राममूर्ति को ग्वालियर रैफर किया गया तो परिजन घुटनों तक पानी में स्ट्रेचर घसीटकर एंबुलेंस तक आए। डॉक्टर ट्रॉमा सेंटर में घिरे रहे और मरीजों को आने-जाने में परेशान हुई। बंगला बाजार रोड पर बैठकर सब्जी बेचने वाले लोगों की सब्जियां पानी भर जाने से खराब हो गईं। सदर बाजार, हनुमान बजरिया, सुंदरपुरा, वाटरवक्र्स रोड के अलावा लश्कर रोड, इटावा रोड, बायपास से जुड़ी बस्तियों में भी बरसात का पानी भर गया। इटावा रोड पर जोशी नगर में मोहकम सिंह यादव ने बताया कि नाला साफ न होने से पूरे घर में पानी भर गया। घर के सदस्य बाल्टियों से पानी निकालने में लगे रहे फिर भी घुटनों तक पानी भर गया और सामान खराब हो गया।
अचानक बदला मौसम का मिजाज
सुबह चटक धूप के साथ हुई। ढाई बजे तक चटक धूप रही और तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस बढकऱ 40.2 डिग्री तक पहुंच गया। बढ़े तापमान और उमस के बाद तीन बजे से मौसम में हल्का बदलाव दिखा। चार बजे से अचानक काली घटाएं छाईं और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।
16.5 एमएम बारिश दर्ज
शनिवार को हुई बारिश 16.5 एमएम दर्ज की गई है। बादल छाए हुए हैं और अधिक बारिश होने की उम्मीद है। शनिवार को सुबह आठ बजे तक मौ में 2 एवं गोरमी में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। इसे मिलाकर शनिवार की कुल औसत बारिश 17.1 एमएम हो गई है।
अब तक कहां कितनी बारिश
तहसील आज अब तक
भिण्ड 00 104.0
अटेर 00 154.0
मेहगांव 00 77.0
गोहद 00 54.3
लहार 00 73.0
रौन 00 28.0
मिहोना 00 88.0
मौ 2.0 52.5
गोरमी 3.0 140.1
औसत 0.6 85.7
नोट-बारिश के आंकड़े शनिवार सुबह आठ बजे तक के हैं।
कथन-
बीते साल की तुलना में शनिवार सुबह तक 85.7 एमएम बारिश हो चुकी है। बीते साल इसी अवधि से यह आंकड़ा 81.0 एमएम अधिक है। शनिवार को दोपहर बाद हुई बारिश का आंकड़ा रविवार को आएगा।
रज्जाक खान, एसएलआर, भिण्ड