
जिला अस्पताल में ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर के सामने चौक में भरा पानी।
भिण्ड. इस दौरान सांस लेने में परेशानी के मरीज गोविंदनगर निवास राममूर्ति को ग्वालियर रैफर किया गया तो परिजन घुटनों तक पानी में स्ट्रेचर घसीटकर एंबुलेंस तक आए। डॉक्टर ट्रॉमा सेंटर में घिरे रहे और मरीजों को आने-जाने में परेशान हुई। बंगला बाजार रोड पर बैठकर सब्जी बेचने वाले लोगों की सब्जियां पानी भर जाने से खराब हो गईं। सदर बाजार, हनुमान बजरिया, सुंदरपुरा, वाटरवक्र्स रोड के अलावा लश्कर रोड, इटावा रोड, बायपास से जुड़ी बस्तियों में भी बरसात का पानी भर गया। इटावा रोड पर जोशी नगर में मोहकम सिंह यादव ने बताया कि नाला साफ न होने से पूरे घर में पानी भर गया। घर के सदस्य बाल्टियों से पानी निकालने में लगे रहे फिर भी घुटनों तक पानी भर गया और सामान खराब हो गया।
अचानक बदला मौसम का मिजाज
सुबह चटक धूप के साथ हुई। ढाई बजे तक चटक धूप रही और तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस बढकऱ 40.2 डिग्री तक पहुंच गया। बढ़े तापमान और उमस के बाद तीन बजे से मौसम में हल्का बदलाव दिखा। चार बजे से अचानक काली घटाएं छाईं और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।
16.5 एमएम बारिश दर्ज
शनिवार को हुई बारिश 16.5 एमएम दर्ज की गई है। बादल छाए हुए हैं और अधिक बारिश होने की उम्मीद है। शनिवार को सुबह आठ बजे तक मौ में 2 एवं गोरमी में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। इसे मिलाकर शनिवार की कुल औसत बारिश 17.1 एमएम हो गई है।
अब तक कहां कितनी बारिश
तहसील आज अब तक
भिण्ड 00 104.0
अटेर 00 154.0
मेहगांव 00 77.0
गोहद 00 54.3
लहार 00 73.0
रौन 00 28.0
मिहोना 00 88.0
मौ 2.0 52.5
गोरमी 3.0 140.1
औसत 0.6 85.7
नोट-बारिश के आंकड़े शनिवार सुबह आठ बजे तक के हैं।
कथन-
बीते साल की तुलना में शनिवार सुबह तक 85.7 एमएम बारिश हो चुकी है। बीते साल इसी अवधि से यह आंकड़ा 81.0 एमएम अधिक है। शनिवार को दोपहर बाद हुई बारिश का आंकड़ा रविवार को आएगा।
रज्जाक खान, एसएलआर, भिण्ड
Published on:
24 Jun 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
