भिण्ड. शहर कोतवाली पुलिस ने एक 24 वर्षीय विवाहिता की शिकायत पर उसके पति सहित सात ससुरालीजन के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर लिया है। लश्कर रोड चक्कर की पुलिया के पास रहने वाली राधा ने पुलिस को बताया कि उसका पति अंकित शर्मा, ससुर रामज्ञान शर्मा पुत्र गेंदालाल शर्मा, सास मुन्नी देवी, ननद पूरन पत्नी राममुदगल, राममुदगल, ननद सीमा तथा शशि निवासीगण सिकंदर कंपू ग्वालियर द्वारा अप्रैल 2012 से 12 अप्रैल 2016 तक लगातार दहेज की मांग लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। महिला ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।