
प्रभारी मंत्री बोले मेहगांव को बनाएंगे बेहतर शहर
भिण्ड. प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने शुक्रवार को मेहगांव में एक कार्यक्रम में कहा कि मेहगांव को अच्छा शहर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बल्कि शहर विकास की दिशा में मिल जुलकर विकास के कार्यो को गति देने के प्रयास किए जाऐंगे। वे आज नगर परिषद मेहगांव के प्रांगण में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से करीबन 2 करोड़ रुपए की लागत के कार्यो के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसादए मेहगांव क्षेत्र के विधायक चौधरी मुकेश ंिसह चतुर्वेदी, अन्य विभागीय अधिकारी, नगरीय निकाय के पाषर्दगण, पत्रकार और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने कहा कि नगरीय निकाय मेहगांव का बजट वर्तमान में 27 करोड़ हो चुका है। मेहगांव क्षेत्र के विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए निरंतर पहल की जा रही है। नगर परिषद अध्यक्ष ममता भदौरिया ने मेहगांव शहर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत करीबन 2 करोड़ की लागत से कराए गए कार्यो का व्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही 32 करोड़ की फिल्टर प्लांट योजना की जानकारी दी। उन्होंने राज्य शासन स्तर से नगर परिषद को कर्मचारी उपलब्ध कराने की मांग भी रखी।
नवीन फायर ब्रिगेड को दिखाई हरी झण्डी
प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नगर परिषद मेहगांव के समारोह में मेहगांव परिषद द्वारा नई क्रय की गई फायरविग्रेड को हरी झण्डी दिखाई। साथ ही जनहित में कार्य के लिए लोकार्पित किया।
यहां किया 4 ग्रामों में विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन
मेहगांव ञ्च पत्रिका. प्रदेश सरकार किसान गरीबों का भला करने वाली सरकार है। उक्त उद्गार प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आज जिले की मेहगांव विधानसभा के ग्राम लाडमपुरा, प्रतापपुरा, किशनपुरा एवं सीताराम की लावन में करोड़ो की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोहो में व्यक्त किए। मंत्री गुप्ता ने प्रतापपुरा के श्यामवीरसिंह नरवरिया का चयन आइएएस में होने पर उनके पिता को सम्मानित भी किया।
गुप्ता ने विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी की मेहगांव क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने ग्राम किशनपुरा एवं सीताराम की लावन के कार्यक्रमों में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के अन्तर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 76 सड़के बनवाई जा चुकी हंै। 22 सड़कों का कार्य प्रगति पर चल रहा है। 98 सड़कों से क्षेत्र को द्वितीय चरण में जोडऩे की कार्यवाही की जाएगी। सेवढ़ा अमायन 10 किमी सडक 14 करोड़ की राशि से बनवाई जाएगी। मण्डी फंड से 29 सड़कें मेहगांव क्षेत्र में बनाई गई हैं। सांसद ने बताया कि मेहगांव के ग्राम सोनी में एवं भिण्ड तथा गोहद के रेल्वे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र को प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है। विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि मेेहगांव क्षेत्र में तीन डेम पतलोखरी, बुधावली, बरासों में बनवाए जा रहे है। इन डेमो के माध्यम से क्षेत्रीय किसानों की खेती को पानी की सुविधा मिलेगी। सीताराम की लावन में 132 केवी का सब स्टेशन बनवाया जा रहा हैं इस सब स्टेशन के निर्माण पर 1 करोड़ 27 लाख व्यय किए जा रहे है। विभिन्न उक्त गांवों में आयोजित समारोहों के दौरान हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, भू.अधिकार प्रमाण पत्र, मप्र संनिर्माण कर्मकार मण्डल, मुख्यमंत्री कल्याणी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। लाडमपुरा गांव में छात्रों को पुस्तके भी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद, मेहगांव विधायक चौधरी मुकेश ंिसह चतुर्वेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कांकर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला इस अवसर पर उपस्थित थे।
Published on:
09 Jun 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
