9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड्स शेड सहित रेलवे स्टेशन पर 300 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास

अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल शिलान्यास किया। रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास पर करीब 4.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 23 करोड़ रुपए की लागत से गुड्स शेड, 45 करोड़ रुपए की लागत से अटेर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी, फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं यात्रा सेवाएं व सुविधाएं इसमें शामिल रहेंगी।

2 min read
Google source verification
भिण्ड रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास

शिलान्यास करतीं सांसद, व विधायक।

भिण्ड. रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्थानीय स्तर के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद संध्या राय उपस्थित रहीं। अध्यक्षता भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने की। रेलवे के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक अतुल कनौजिया ने झांसी मंडल का प्रतिनिधित्व किया। मंच पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे, केशव सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, लोकसभा संयोजक अवधेश सिंह कुशवाह, पूर्व अध्यक्ष रविसेन जैन, राजेश शर्मा, संजीव कांकर, पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया आदि मौजूद रहे। सांसद राय ने कहा कि रेलवे की कायाकल्प योजना में बिरलानगर से इटावा मार्ग का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कराया जा चुका है, जिससे ट्रेनों की गति भी बढ़ी है। कई ट्रेनों के ठहराव के प्रस्ताव हैं। भिण्ड और दतिया जिले में अमृत योजना के तहत 250-300 करोड़ रुपए के कार्य होंगे। दोनों जिलों में सात आरओबी एवं एक अंडरब्रिज निाया जा रहा है। इनमें गोहद चौक रेलवे स्टेशन एवं रायतपुरा, नोनेरा एवं मेहगांव के सोनी स्टेशन पर आरओबी बनाए जाने हैं। भिण्ड में अटेर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर 45 करोड़ रुपए की लागत से रोड ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। इसके लिए नापजोख का काम हो चुका है, निर्माण शुरू हो रहा है। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस के दौर में रेलवे सहित अधिकांश क्षेत्र विकास से पिछड़ते रहे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि की वजह से हम बहुत तेजी से हर क्षेत्र में विकास कर रहे हैं। आने वाले समय में ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ेगा, गुड्स शेड निर्माण से किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं व सेवाओं के हिसाब से आधुनिक हो जाएगा। केवल रेलवे ही नहीं सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बहुत तेजी से विकास हो रहे हैं।
पुर्नविकास योजना में होंगे यह कार्य
पुर्नविकास योजना में भिण्ड रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास होगा और अटेर रोड से रेलवे स्टेशन को जोडऩे वाला मार्ग और चौड़ा कर नए सिरे से बनवाया जाएगा। वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/ एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठक के लिए नामांकित स्थान, भवन के सुधार, शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना, मल्टी-मॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, आवश्यकता के अनुसार ‘रूफ प्लाजा’, चरणबद्धता और व्यवहार्यता और शहर के केंद्रों का निर्माण भी इसमें शामिल है।

यह कार्य कराए जाएंगे तेजी से
-रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनेगा।
-गेट नंबर 50 पर अटेर रोड पर 2 लेन आरओबी का निर्माण 45 करोड़ की लागत से।
-सोनी, गोहद, नौनेरा एवं रायतपुरा मार्ग पर भी आरओबी बनाए जाएंगे।
-सामान के लदान की सुविधा के लिए 23 करोड़ रुपए की लागत से गुड्स शेड का निर्माण।
-रेलवे स्टेश पर पार्किंग की सुविधा का विकास किया जाएगा।
-दो खानपान इकाइयों का निर्माण भी रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा।
-दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने की सुविधा रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई है।
-प्लेटफार्म पर अतिरिक्त टीनशेड का कार्य प्रगति पर है।