जिले
भर में रेत खनन और अवैध परिवहन
पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
बावजूद इसके माफिया न केवल
रेत का अवैध परिवहन कर रहा है
बल्कि दिन दहाड़े सिंध नदी
की पर्रायंच व मटियावली खदान
से खनन भी कर रहा है। पत्रिका
संवाददाता ने शनिवार दोपहर
२ बजे से अपरान्ह ३ बजे तक लहार
क्षेत्र की तीन रेत खदानों
का गोपनीय रूप से स्टिंग किया
जहां दो थ्रीडी तथा चार लिफ्टर
सिंध नदी से रेत निकालते हुए
मिले।