8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हौंसले इतने बुलंद की आदेश को दिखा रहे ठेंगा

माफिया ने सिंध में फिर उतारे लिफ्टर लहार के पर्रायंच व मटियावली में चल रहीं लिफ्टर व थ्रीडी मशीन

2 min read
Google source verification

image

Gwalior Online

Jul 08, 2017

send

send

राजू
त्रिपाठी लहार
.
कलेक्टर
की ओर से रेत खनन पर प्रतिबंधन
लगा दिए जाने के बावजूद माफिया
धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहा
है। पत्रिका ने शनिवार के
अपरान्ह ३ बजे लहार क्षेत्र
की पर्रायंच
,
मटियावली
खुर्द
,
मटियावलीकलां
पहुंचकर रेत खनन का स्टिंग
किया।
जिले
भर में रेत खनन और अवैध परिवहन
पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
बावजूद इसके माफिया न केवल
रेत का अवैध परिवहन कर रहा है
बल्कि दिन दहाड़े सिंध नदी
की पर्रायंच व मटियावली खदान
से खनन भी कर रहा है। पत्रिका
संवाददाता ने शनिवार दोपहर
२ बजे से अपरान्ह ३ बजे तक लहार
क्षेत्र की तीन रेत खदानों
का गोपनीय रूप से स्टिंग किया
जहां दो थ्रीडी तथा चार लिफ्टर
सिंध नदी से रेत निकालते हुए
मिले।

कहां
क्या मिला
:
मटियावली
खुर्द खदान पर दो लिफ्टर व एक
थ्रीडी मशीन रेत निकालती हुई
मिली जबकि मटियावली कलां खदान
पर एक लिफ्टर से रेत निकाला
जा रहा था। पर्रायंच में एक
लिफ्टर तथा एक थ्रीडी मशीन
सिंध का सीना छलनी करती हुई
मिली। करीब दर्जन भर मजदूर
बेलचों के माध्यम से
ट्रैक्टर
-
ट्रॉलियों
में रेत भरने का काम कर रहे
थे।

दो
कारों में सवार प्रायवेट लोग
करते हैं रैकी


पत्रिका
टीम को एक सफेद रंग की बोलेरो
तथा एक अल्टो कार में सवार आधा
दर्जन लोग घूमते मिले जो खदान
से रेत लेकर आने वाले वाहनों
से अवैध धन उगाही कर रहे थे।
बताया गया है कि कार सवार उक्त
प्रायवेट लोग प्रशासनिक
अधिकारियों के ही दलाल हैं।
हालांकि इस बात की कोई पुष्टि
नहीं हो पाई कि किन अधिकारियों
ने इन्हें अवैध वसूली के लिए
खदान क्षेत्र में छोड़ रखा
है।


रात
में ट्रक
,
डंपर
व ट्रैक्टर कर रहे हैं बिना
रॉयल्टी के परिवहन


बताना
मुनासिब है कि रेत के खनन व
परिवहन पर प्रतिबंध होने के
उपरांत महज दो दिन सड़कों पर
रेत का परिवहन बंद रहा उसके
बाद फिर से चालू हो गया। स्थिति
ये है कि रात ९ बजे के बाद से
रेत से भरे वाहनों का आवागमन
शुरू हो जाता है जो अल सुबह
चार बजे तक चलता है। अधिकांश
वाहन यूपी की सीमा में रेत
लेकर जा रहे हैं।



पूर्व
में भी मटियावली में छापामार
कार्यवाही कर लिफ्टर जब्त
किए गए थे। यदि अभी भी खनन किया
जा रहा है तो टीम भेजकर मौके
पर मिलने वाली मशीन व लिफ्टर
के अलावा वाहन भी जब्त किए
जाएंगे। खननकर्ताओं के खिलाफ
कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

डॉ.
इलैयाराजा
टी
, कलेक्टर
भिण्ड