भिंड बरोही थाना क्षेत्र में बीएमसी नहर की पटरी पर चंडिका ईंट भट्टा के पास अज्ञात हत्यारों ने 45 वर्षीय नि:शक्त की पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं डीएसपी हैडक्वार्टर जीपी शाक्य, एएसपी अमृत लाल मीणा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस कंट्रोल रूम क सुबह बीएमसी नहर पर चंडिका नहर के पास एक युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर एसओ बरोही दर्शन शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान गुरूदत्त यादव पुत्र श्रीनाथ यादव (45) रिटायर्ड एसएडीओ कृषि निवासी आकोन अटेर हाल निवास शास्त्री कालोनी बी ब्लॉक के रूप में की गई।
मृतक के छोटे भाई ब्रह्मजीत यादव ने बताया कि गुरूदत्त यादव शाम करीब 7.00 बजे आधार कार्ड बनवाने घर से निकला था पिता ने उसे 500 का नोट दिया था। उसने बताया कि गुरूदत्त जब देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो उसने कई बार मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया । मगर कॉल रिसीब नहीं किया गया। उसने किसी से रंजिश होने से भी इंकार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिसने भी गुरूदत्त की हत्या की है उसकी गुरूदत्त से गहरी रंजिश रही होगी इसी लिए उसका सिर बेरहमी से कुचला गया है।
सिर का पूरा हिस्सा ही गायब मिला है। कुछ हिस्से को कुत्ते भी क्षतिग्रस्त कर गए है।हत्यारों तक पहुुंचने के लिए फोरेंसिंक एक्सपर्ट के माध्यम से भी साक्ष्य जुटाए गए है। पुलिस उसको नहर तक लाने वालों का सुराग लगाने में लगी हुई है। मृतक के पास से मिले मोबाइल का भी सहारा लिया जा रहा है।घटनास्थल का एएसपी अमृत मीणा, डीएसपी हैडक्वार्टर जीपी शाक्य, एसओ दर्शन शुक्ला ने भी निरीक्षण किया है।
मोबाइल से खुल सकता है हत्या का रहस्य
गुरूदत्त की हत्या क्यों और किसने की यह पुलिस के लिए पता लगाना किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि देर शाम तक मृतक के साथ रात को हमप्याला बनने वाले साथियों के नाम सामने नहीं आ पाए है। पुलिस के पास एकमात्र आशा शव के पास बरामद मोबाइल से है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर आने जाने वाले कॉल्स का पता लगाना शुरू कर दिया है।
मृतक के परिजनों से जानकारी ली जा रही है।पुलिस हर एंगल से हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। शीघ्र ही हत्यारों का पता लगा लिया जाएगा। बरोही पुलिस क ो आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है।
"अमृत लाल मीणा एएसपी भिण्ड"