29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कलेक्टर को गुमराह कर खनिज अधिकारी ने छोड़ दिया राजसात ट्रक

नए कलेक्टर को गुमराह कर खनिज अधिकारी ने छोड़ दिया राजसात ट्रक

2 min read
Google source verification

भिंड

image

monu sahu

Jun 18, 2018

Mineral, officer, truck, misleading, collector, Bhind news, bhind news in hindi, mp news

नए कलेक्टर को गुमराह कर खनिज अधिकारी ने छोड़ दिया राजसात ट्रक

अब्दुल शरीफ भिण्ड. कलेक्टर द्वारा सात माह पूर्व राजसात किए गए ट्रक को उनके तबादले के बाद नए कलेक्टर को अंधेरे में रख जिला खनिज अधिकारी ने मुक्त कर दिया। खनिज कार्यालय से तत्कालीन कलेक्टर द्वारा किया गया राजसात का आदेश भी गायब है। यदि मामले की जांच हुई तो ऐसे कई मामले सामने आ सकते हैं।

जिले में अवैध खनन और परिवहन को खनिज विभाग के ही अधिकारियों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। अवैध रेत से भरे ट्रक को खनिज विभाग द्वारा बिना राजसात किए छोड़ दिया जाना इसका जीवंत उदाहरण है। यहां बतादें कि ट्रक एमपी 06 एचसी 8281 को 28 अक्टूबर 2017 को बिना रॉयल्टी के रेत ले जाते हुए जब्त किया गया था। वाहन स्वामी राकेश शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा निवासी बीएम 241 दीनदयाल नगर भिंड रोड ग्वालियर के खिलाफ स्वंय जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया ने मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (3) (क) के तहत राजसात किए जाने की कार्यवाही 15 नवंबर 2017 को तत्कालीन कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष पेश की थी।

08 जून 2018 में देहात थाने को भेजा ट्रक छोडऩे का आदेश

8 मई 2018 में तत्कालीन कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी का तबादला होने के उपरांत 08 जून 2018 को नए कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता को गुमराह कर उक्त राजसात ट्रक पर महज 30 हजार रुपए जुर्माना कर फाइल पर हस्ताक्षर करवाकर ट्रक को छोड़े जाने के लिए जिला खनिज अधिकारी ने देहात थाना प्रभारी को आदेश जारी कर दिया।

&खनिज माफिया नदियों से अंधाधुंध खनन करके पर्यावरण और पारिस्थितिकीय तंत्र का जबरदस्त नुकसान पहुंचाया जा रहा है। राजसात की कार्यवाही के लिए जब्त वाहनों को जुर्माना लेकर छोड़ देना खनिज अधिकारियों की नियत पर सवाल खड़े कर रहा है।

महेंद्र भाई, सोशल वर्कर एवं पर्यावरण विद भिण्ड

&क्या मामला है में दिखवाता हूं। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

आशीष कुमार गुप्ता, कलेक्टर भिण्ड

सीधी बात :- आरपी भदकारिया, जिला खनिज अधिकारी, भिण्ड

पत्रिका- तत्कालीन कलेक्टर द्वारा राजसात किए गए ट्रक को आपने तबादले के बाद किस नियम के तहत छोड़ दिया।

जिला खनिज अधिकारी- कौन कहता है

पत्रिका- हमारे पास दस्तावेज हैं

जिला खनिज अधिकारी- हां तो लेके आओ हमारे पास तो हम संबंधित को नोटिस जारी करेंगे, पता तो चले

पत्रिका- आप नोटिस किसको देंगे जबकि आपके ही हस्ताक्षर से ट्रक छोड़ा गया है।

जिला खनिज अधिकारी- मेरे हस्ताक्षर हैं तो नोटसीट किसी ने बनाई होगी कि नहीं, ऑफिस आकर कोई सबूत तो मुझे दो ताकि हम कार्यवाही कर सकें

पत्रिका- आपके पास आना अभी पॉसिबल नहीं है मैं दस्तावेज आपके वाट्सएप पर सेंड कर रहा हूं आप देख लीजीए

जिला खनिज अधिकारी- डालिए आप कौन-कौन से दस्तावेज हैं आपके पास

पत्रिका- 10 मिनट बाद भी जब जिला खनिज अधिकारी का जवाब नहीं आया तो फिर से कॉल किया कि आपने बताया नहीं कि ट्रक कैसे छोड़ा गया

जिला खनिज अधिकारी- नोटसीट में जुर्माने की कार्यवाही और राजसात किए जाने की कार्यवाही दोनों प्रस्तावित की गईं थीं

पत्रिका- लेकिन आपके हस्ताक्षर से राजसात के लिए पेश की गई फाइल को तत्कालीन कलेक्टर ने राजसात कर दिया था जिसे सिर्फ न्यायालय से ही छोड़ा जा सकता था।

जिला खनिज अधिकारी- कलेक्टर ने राजसात किए जाने के लिए दस्तखत ही नहीं किए थे

पत्रिका- तो आपने अपनी मर्जी से ही जुर्माना करके छोड़ दिया ट्रक

जिला खनिज अधिकारी- नए कलेक्टर के आदेश पर छोड़ा गया है ट्रक

पत्रिका- तो ट्रक छोडऩे वाले डीएम के उस आदेश की प्रति हमें दिखा दीजिए

जिला खनिज अधिकरी- वो एक कर्मचारी नहीं है अभी ढूंढना पड़ेगी।

Story Loader