26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राहक बनकर आए बदमाश, दुकानदार को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

- शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद- दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट- ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने की पिटाई- CCTV कैमरे में कैद हुई मारपीट की वारदात  

less than 1 minute read
Google source verification
News

ग्राहक बनकर आए बदमाश, दुकानदार को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस के तमाम दावों के बीच अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली शहर के बजरिया स्थित एक दुकान पर, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात के बाद दुकानदार ने बदमाशों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि, ताजा मारपीट का मामला भिंड शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजार बजरिया में स्थित कपड़े की दुकान का है। यहां दुकान में कपड़े लेने ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने पहले तो दुकान मालिक से बहश शुरु की, फिर लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को डंडों से बेरहमी से पीटा। साथ ही, उसके कपड़े भी फाड़ दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- नशे में धुत युवक ने आशा कार्यकर्ता को चप्पल से पीटा, स्वास्थ केंद्र में पी रहा था शराब, वीडियो वायरल


CCTV में कैद हुई मारपीट की वारदात

वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इधर, दिनदहाड़े हुई घटना से बाजार में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- पिकअप और ट्रक की सीधी भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर