भिंड

खौफनाक…बदमाशों ने शराब दुकान पर बरसाई गोलियां, कमीशन को लेकर हुआ विवाद

bullets on liquor shop: कमीशन के विवाद ने शराब दुकान को जंग का मैदान बना डाला। बदमाशों ने पत्थर बरसाए, गोलियां दागीं और एक मिनट में कार में बैठकर फरार हो गए।

less than 1 minute read
Apr 20, 2025

bullets on liquor shop: मध्य प्रदेश के भिंड में स्थित मालनपुर नेशनल हाइवे पर संचालित शराब दुकान पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्वालियर की ओर से आई एक काली कार से उतरे बदमाशों ने कमीशन विवाद में फायरिंग शुरू कर दी। दरअसल, ठेकेदार रामकुमार सिकरवार की दुकान पर कुछ युवकों से एक दिन पहले कमीशन को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी का बदला लेने शनिवार शाम पौने 6 बजे बदमाशों ने हमला कर दिया।

पहले पत्थर, फिर गोलियों की बौछार

बदमाशों ने सबसे पहले दुकान के बाहर खड़ी जीप के कांच पत्थर मारकर तोड़े, फिर दो युवकों ने कट्टे से सीधे दुकान के कर्मचारियों पर फायर झोंक दिए। एक गोली शराब की बोतलों को चीरती हुई दीवार में जा धंसी। दुकान के अंदर मौजूद कर्मचारी किसी तरह जान बचाने में सफल रहे।

महज एक मिनट में गैंगवार जैसी वारदात

चश्मदीदों के मुताबिक, पूरी वारदात एक मिनट के अंदर अंजाम दी गई। फायरिंग करने के बाद आरोपी कार में सवार होकर भिण्ड की ओर भाग निकले। जाते-जाते चार राउंड फायर किए, जिसमें से दो खाली खोखे पुलिस ने मौके से जब्त किए हैं।

पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही मालनपुर टीआई प्रदीप सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Published on:
20 Apr 2025 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर