24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुबंध और कार्यादेश के बावजूद काम नहीं करने वाले टेंडर होंगे निरस्त

भिण्ड. दस माह बाद हुए नगरपालिका के साधारण सम्मेलन में सभी 15 प्रस्तावों को पारित कर दिया गया। नामांतरण शुल्क घटाने और विशेष परिस्थति में अधिक शुल्क लेकर 15 की जगह सात दिन में करने के प्रस्ताव कानूनी सलाह की प्रत्याशा में पारित कर दिए। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह विशेष रूप से मौजूद रहे। उपाध्यक्ष सहित 22 पार्षद परिषद की बैठक से अनुपस्थित रहे।

2 min read
Google source verification
Bhind Municipality General Meeting

भिण्ड नगरपालिका का साधारण सम्मेलन

Bhind Municipality General Meeting विधायक की पहल पर परिषद की बैठक में शामिल हुए 17 पार्षदों के वार्डों में चार-चार सडक़ें स्वीकृत करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा वाल्मीकि की अध्यक्षता मेंं आयोजित बैठक में सबसे पहले अध्यक्ष के पिता निहाल सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने बताया कि बीते एक वर्ष से अधिक समय में नगर में 27 करोड़ रुपए के कार्य कराए जा चुके हैं। 50 करोड़ रुपए के नए कार्य स्वीकृत हैं। छह करोड़ रुपए के नए अनुबंध हो चुके हैं और 16 करोड़ के कार्यादेश भी हो चुके हैं। 10 दिन में नए एसओआर के अनुसार एस्टीमेट बन जाएंगे जिन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। विधायक ने कहा कि नगरपालिका अपनी भी आमदनी बढ़ाए, वरना शासन से मिलने वाला अनुदान भी बंद हो जाएगा। बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल कुशवाह सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।

धान खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा! Fake खरीदी दिखाकर शासन को 28.52 लाख का नुकसान, कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

कार्य नहीं करने वालों के अनुबंध होंगे निरस्त

स्वीकृत कार्यों के कार्यादेश प्राप्त करने और अनुबंध करने के बावजूद काम नहीं करने वाले सभी कार्यों के टैंडर निरस्त करने का निर्णय लिया गया। इसमें नगरपालिका के पीछे करीब डेढ़ साल पहले से स्वीकृत 1.5 करोड़ रुपए का कार्यालय भवन निर्माण कार्य भी शामिल है। वार्ड 36 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवीर सिंह कुशवाह एवं उनकी पत्नी ओमकुमारी की समाधि स्थल पर कब्जा और गंदे पानी की समस्या को खत्म कराने के लिए निर्णय लिया गया।

एक घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से पानीपत, इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन…बनेंगे 17 स्टेशन

अब रोड पर छज्जा व सीढिय़ां नहीं बनेंगी

भवन निर्माण के लिए रजिस्ट्री में दर्ज क्षेत्रफल से तीन फीट कम में निर्माण की अनुमति का प्रस्ताव भी पारित किया। इसका मकसद है कि लोग छज्जा व सीढिय़ां भी अपनी जगह में ही बनाएं ताकि रोड पूरी तरह यातायात और नाली के लिए खाली रहे। वहीं प्रदेश देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर व भोपाल के लिए पार्षदों के अध्ययन भ्रमण को अन्य पार्षदों ने स्वीकृत कर दिया, लेकिन वार्ड चार से आपत्ति आई। अब प्रत्येक वार्ड पर उसका नाम, पार्षद का नाम व सफाई दरोगा का नाम भी अंकित किया जाएगा।

इन प्रस्तावों पर भी चर्चा व सहमति

बैठक में आंबेडकर मार्केट में बरामदों पर कब्जा कर दुकान में शामिल करने का मामला वार्ड चार के पार्षद ने उठाया। जिस पर तय किया गया कि सभी मार्केट की यही स्थिति है, इसलिए एक बार राजस्व की टीम से सर्वे करवाकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं माधौगंज हाट स्थित पार्क को व्यवस्थित करने, आसपास से अवैध कब्जा हटवाने का भी निर्णय लिया गया।