भिंड

ऑफिस में घुसकर कृषि विस्तार अधिकारी से मारपीट, मुंह में मारा पत्थर…

mp news: पानी की मोटर चालू करने को लेकर हुआ विवाद, कृषि विस्तार अधिकारी की शिकायत प तीन लोगों पर मामला दर्ज...।

2 min read
Jul 18, 2025
agriculture extension officer was beaten up (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना इलाके में कृषि विस्तार अधिकारी के साथ दफ्तर में घुसकर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। मारपीट के दौरान कृषि विस्तार अधिकारी के मुंह पर पत्थर मारा गया जिसके कारण उन्हें चोटें आई हैं। घटना के बाद कृषि विस्तार अधिकारी ने रौन थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

एमपी में 3 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स इंस्पेक्टर पकड़ाया, CBI की बड़ी कार्रवाई..

कृषि विस्तार अधिकारी से मारपीट

रौन थाना इलाके के गौरई गांव में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में मारपीट की घटना हुई है। कृषि विस्तार अधिकारी अनिल सिंह राजावत पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो रौन के गौरई गांव के पास स्थित कृषि विभाग में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। कार्यालय में बोरवेल लगा हुआ है। जिससे गांव के लोग कभी-कभी आकर पानी भर लेते हैं। गुरुवार दोपहर 12.30 बजे वह कार्यालय में मीटिंग में बैठे थे। तभी विवेक चौहान, कल्लू चौहान और दीपू सिंह चौहान आए और मोटर चालू करने के लिए कहा। उन्होंने मीटिंग चलने की बात कही तो आरोपियों ने खुद ही मोटर चालू कर ली और पाइप से उन पर पानी डालने लगे। विरोध किया तो गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे और इसी दौरान विवेक ने पत्थर उठाकर उनके मुंह पर मार दिया।

वीडियो बनाने पर दी धमकी

कृषि विस्तार अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों ने दफ्तर में मौजूद अन्य कर्मचारियों को वीडियो बनाते देखा तो उन्हें धमकी दी कि अगर नौकरी करनी है तो वीडियो मत बनाओ। मौके पर मौजूद एसएडीओ शरद त्रिपाठी, मुकेश शर्मा कृषि विस्तार अधिकारी, निर्मला मंडलोई कृषि विस्तार अधिकारी ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। टीआई रौन आशुतोष शर्मा ने बताया कि कृषि अधिकारी की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

एमपी में बीजेपी नेता की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या, मची सनसनी

Published on:
18 Jul 2025 07:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर