27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड अपडेट कराने पहुंचे तहसीलदार, दुकानदार ने मांगे 250 रुपए, फिर…

MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Himanshu Singh

Jul 20, 2025


MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले आधार कार्ड के नाम पर चल रही अवैध वसूली का भंड़ाफोड़ हुआ है। गोरमी के कचनाव तिराहे पर भदौरिया मार्केट में संचालित दुकान की शिकायत मिली थी। इसी दौरान नायब तहसीलदार मनीष दुबे ग्राहक बनकर आधार केंद्र में पहुंच गए। उन्होंने दुकानदार से आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने को कहा।


आधार अपडेट कराने के मांगे 250 रुपए


तहसीलदार ने आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने को कहा तो लड़के ने कहा कि भाई साहब 250 रुपए लगेंगे। जबकि अपडेट की शासकीय फीस 50 रुपए है। अधिकारी ने कहा कि इतने रुपए किस हिसाब से लगते हैं, तब दुकानदार चकरा गया और उसे संदेह हुआ। तहसीलदार जब तक कुछ कर पाते, दुकान पर बैठे तीनों युवक भाग गए।


कई दिनों से चल रही थी अवैध वसूली

नायब तहसीलदार मनीष दुबे ने आधार केंद्र पर दस मिनट तक इंतजार किया, लेकिन जब केंद्र संचालक सहित अन्य युवक वहां नहीं पहुंचे तो आधार केंद्र को सील कर दिया गया। बीते कई दिनों लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि आधार अपडेट करवाने के नाम पर 250 से 500 रुपए की वसूली की जा रही है। लोगों द्वारा विरोध करने पर केंद्र संचालक उन्हें भिण्ड जाने की सलाह देता था। तहसीलदार द्वारा केंद्र संचालक को तलब किया गया है। आधार केंद्र पर संचालित मशीनों को भी चेक किया जाएगा। जांच में सहयोग न करने और लापरवाही मिलने पर दोषियों के खिलाफ एफआइआर तक दर्ज की जाएगी।


गोरमी नायब तहसीलदार मनीष दुबे ने बताया कि केंद्र पर अवैध वसूली की जा रही थी। कुछ लोग दुकान छोड़कर भाग गए। मैंने खुद उन्हें वसूली करते पकड़ा था। युवक भाग गए हैं। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।