
MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले आधार कार्ड के नाम पर चल रही अवैध वसूली का भंड़ाफोड़ हुआ है। गोरमी के कचनाव तिराहे पर भदौरिया मार्केट में संचालित दुकान की शिकायत मिली थी। इसी दौरान नायब तहसीलदार मनीष दुबे ग्राहक बनकर आधार केंद्र में पहुंच गए। उन्होंने दुकानदार से आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने को कहा।
तहसीलदार ने आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने को कहा तो लड़के ने कहा कि भाई साहब 250 रुपए लगेंगे। जबकि अपडेट की शासकीय फीस 50 रुपए है। अधिकारी ने कहा कि इतने रुपए किस हिसाब से लगते हैं, तब दुकानदार चकरा गया और उसे संदेह हुआ। तहसीलदार जब तक कुछ कर पाते, दुकान पर बैठे तीनों युवक भाग गए।
नायब तहसीलदार मनीष दुबे ने आधार केंद्र पर दस मिनट तक इंतजार किया, लेकिन जब केंद्र संचालक सहित अन्य युवक वहां नहीं पहुंचे तो आधार केंद्र को सील कर दिया गया। बीते कई दिनों लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि आधार अपडेट करवाने के नाम पर 250 से 500 रुपए की वसूली की जा रही है। लोगों द्वारा विरोध करने पर केंद्र संचालक उन्हें भिण्ड जाने की सलाह देता था। तहसीलदार द्वारा केंद्र संचालक को तलब किया गया है। आधार केंद्र पर संचालित मशीनों को भी चेक किया जाएगा। जांच में सहयोग न करने और लापरवाही मिलने पर दोषियों के खिलाफ एफआइआर तक दर्ज की जाएगी।
गोरमी नायब तहसीलदार मनीष दुबे ने बताया कि केंद्र पर अवैध वसूली की जा रही थी। कुछ लोग दुकान छोड़कर भाग गए। मैंने खुद उन्हें वसूली करते पकड़ा था। युवक भाग गए हैं। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
20 Jul 2025 08:53 pm
Published on:
20 Jul 2025 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
