४० दिन में अलग-अलग जगहों से ३८ बाइक ले गए चोर
ग्वालियर. शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। पिछले ४० दिन में चोर अलग-अलग स्थलों से ३८ मोटरसाइकिल ले जा चुके हैं। ऐसे में आमजन के बीच अपने दो पहिया वाहनों को लेकर असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने लगी है।
जिंदगी की भागमभाग को कुछ आसान करने के उद्देश्य से लोग पाई-पाई जुटाकर दो पहिया वाहन खरीदते हैं। लेकिन चोर बेखौफ अंदाज में बाइक, स्कूटी आदि दो पहिया वाहनों को आसानी से चोरी कर ले जा रहे हैं। ऐसे में आमजन को आर्थिक नुकसान के अलावा मानसिक तनाव भी बढ़ रहा है। किसी सरकारी या प्राइवेट दफ्तर तथा आवास में जाते वक्त बाहर रखी गई मोटरसाइकिल पर ही ध्यान रखना पड़ रहा है। जरा भी चूकने पर बाइक से हाथ धोने का खतरा बढ़ जाता है। बतादें कि अक्टूबर माह में ३२ मोटरसाइकिल कर ली गईं। जबकि ११ नवंबर तक ०६ मोटरसाइकिल चोरी हो गई हैं। कुल मिलाकर ४० दिन में ३८ दो पहिया वाहन चोरी कर ले जाए जा चुके हैं।
- ट्रेस नहीं हो पा रहा बाइक चोर गिरोह
शहर में कई प्राइवेट स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस के भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बावजूद इसके बाइक चोर गिरोह तक पहुंच पाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। लिहाजा पुलिस की यह नाकामी आम आदमी की जेब पर जहां भारी पड़ रही है वहीं मानसिक परेशानी भी बढ़ा रही है।
केस- ०१
यूनिववर्सिटी थाना अंतर्गत अनुपम नगर इलाके में घर के बाहर रखी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी ०७ एनएन ७८२६ को चोर ले गए। वारदात ११ नवंबर की शाम करीब सात बजे की है। पुलिस ने पूर्णिमा शर्मा पत्नी अजय शर्मा निवासी नागदेवता मंदिर के पास लश्कर की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
केस-०२
झांसी रोड थाना क्षेत्र के सखा विलारा इलाके में घर के बाहर रखी सुनील नरवरिया पुत्र रघुवीर सिंह नरवरिया निवासी देवनगर की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी ०७ एनएम ६८४५ को चोर ले गए। वारदात देर रात ११:४० बजे की बताई गई है।
केस-०३
बहोड़ापुर थाना अंतर्गत रजमन नगर में चोर दोपहर १२:३४ बजे राजेंद्र प्रजापति पुत्र मेवाराम प्रजापति निवासी गिर्राज कॉलोनी की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी ०७ एनसी ७६०६ को ले गए।
केस-०४
माधवंगज थाना अंतर्गत दाने बाबा मंदिर के पास रखी रवि राठौर पुत्र रामदत्त राठौर का ई-रिक्सा क्रमांक एमपी ०७ आरए ८८२८ को चोर ले गए। वारदात रात नौ बजे की है।
कथन-
बाइक चोरी की घटनाओं से कहीं पर भी मोटरसाइकिल रखना सुरक्षित नहीं रह गया है। हर समय बाइक चोरी हो जाने का डर बना रहता है। बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।
प्रदीप कुमार माडऱे, दानाओली ग्वालियर
कथन-
तीन माह पूर्व घर आए रिश्तेदार की मोटरसाइकिल को चोर घर के बाहर से उठा ले गए। चोरों की यह निरंकुशता पुलिस की निष्क्रियता को प्रदर्शित कर रही है। चोरों में पुलिस का भय नजर नहीं आ रहा है।
संतोष कुमार शर्मा, निंबालकर की गोठ ग्वालियर
कथन-
पिछले साल की तुलना में बाइक चोरी का आंकड़ा इस वर्ष घटना है। ताजा महीनों के आंकड़े की स्थिति नहीं ली है। फिर भी बाइक चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हम कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं।
अमित सांघी, एसपी ग्वालियर