31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगेहाथ पकड़ा पंचायत सचिव, शौचालय मंजूर कराने के नाम पर ले रहा था 2 हजार की घूस

शौचालय मंजूर कराने के नाम हितग्राही से 2 हजार रुपए की रिश्‍वत लेने वाले पंचायत सचवि को ग्‍वालियर लोकायुक्‍त की टीम ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने सचिव को बीईओ आफिस के पास स्थित आनलाइन की दुकान पर पकड़ा। टीम जैसे ही सचिव को लेकर चली, तभी उसके समर्थन में लोग जमा हो गए। लेकिन टीम के सदस्‍य किसी तरह से सचिव को गोहद थाने लेकर पहुंची जहां कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Vishnu Tomar

Mar 01, 2023

रंगेहाथ पकड़ा पंचायत सचिव, शौचालय मंजूर कराने के नाम पर ले रहा था 2 हजार की घूस

पंचायत सचिव से रिश्‍वत के रुपए पकड़ते लोकायुक्‍त अधिकारी

गोहद। एंडोरी पंचायत में शौचालय मंजूर कराने के नाम हितग्राही से 2 हजार रुपए की रिश्‍वत लेने वाले पंचायत सचवि को ग्‍वालियर लोकायुक्‍त की टीम ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने सचिव को बीईओ आफिस के पास स्थित आनलाइन की दुकान पर पकड़ा। टीम जैसे ही सचिव को लेकर चली, तभी उसके समर्थन में लोग जमा हो गए। लेकिन टीम के सदस्‍य किसी तरह से सचिव को गोहद थाने लेकर पहुंची जहां कार्रवाई की।

एंडोरी निवासी वीरसिंह जाटव पुत्र रामप्रसाद जाटव निवासी एंडोरी ने लोकायुक्‍त में शिकायत करते हुए बताया समग्र स्वच्छता अभियान के तहत उसे घर में शौचालय बनवाना है। शौचालय के लिए उसने पंचायत में आवेदन भी लगाया था। लेकिन सचिव रसालसिंह तोमर पुत्र सुमेरसिंह तोमर निवासी बकनासा हाल एंडोरी शौचालय मंजूर कराने के नाम पर उसे 2 महीने से चक्कर लगवा रहे थे। फरियादी का कहना है, कि एक दिन अकेले में सचिव ने बात की ताे उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपए सरकार देगी। उसमें से दो हजार रुपए मुझे चाहिए। सचिव ने कहा कि 25 फरवरी के बाद उसे रुपए दे देना। 10 फरवरी को फरियादी ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा और सचिव द्वारा दो हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की। इसके बाद टीम ने फरियादी को एक टेप रिकार्डर देकर भेजा। इसमें फरियादी और सचिव की रुपये लेनदेन की बात रिकार्ड हो गई।

ऐसे पकड़ा सचिव:

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लोकायुक्त डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर के नेतृत्व में टीम गाेहद चौराहा आ गई। फरियादी वीरसिंह ने सचिव रसालसिंह तोमर को फोन कर मिलने का स्थान पूछा तो उसने गोविंद आनलाइन पर बुलाया। दोपहर करीब 12 बजे फरियादी केमिकल लगे पांच-पांच सौ के चार नोट लेकर आनलाइन की दुकान पर पहुंच गया। वीरसिंह ने दुकान के अंदर जाकर सचिव को रुपये दिए और बाहर आकर टीम को इशारा कर दिया। टीम ने तुरंत सचिव को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान पेंट की जेब से केमिकल लगे नोट जब्त कर लिए।टीम ने सचिव को हाथ धुलाए तो वह गुलाबी हो गए। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक आराधना डेविड, निरीक्षक भरतसिंह किरार, हवलदार देवेंद्रसिंह पवैया, हेमंत शर्मा, सुरेंद्र सेमिल, आरक्षक विनोद शाक्य, प्रमोद तोमर, सुनील राजपूत, प्रशांत कुशवाह,देवेंद्र पवैया, नेतराज राजौरिया, बलवीर यादव आरिफ खान मौजूद रहे।

कथन:

एंडोरी पंचायत के सचिव को 2 हजार की रिश्चत लेते हुए पकड़ा है। उसने शौचालय का पैसा दिलाने के लिए रिश्‍वत मांगी थी। रंगे हाथ पकड़कर आगे की कार्रवाई की है।

प्रद्युम्न पाराशर, डीएसपी लोकायुक्त ग्वालियर

Story Loader