
बाइक व कार भिड़ंत में मां-बाप की मौत, मासूम बच्ची सुरक्षित
भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्र के लटूरी सिंह का पुरा के पास कार व बाइक भिड़ंत में 30 वर्षीय युवक तथा उसकी 27 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन वर्षीय मासूम बेटी सुरक्षित बच गई। हादसा रविवार की सुबह 10 बजे हुआ। दीपू गहलोत पुत्र निर्मल गहलोत निवासी चिरोंद अपनी पत्नी दीक्षा उर्फ प्रीती तथा मासूम बेटी परी के साथ बाइक से भिण्ड शहर के गांधीनगर स्थित अपने रिश्तेदार के घर से गृहगांव जा रहे थे।
उनकी बाइक जैसे ही ऊमरी थाना क्षेत्र के लटूरी सिंह का पुरा के पास स्टेट हाईवे पर ढाबे सामने पहुंची तभी सामने से तेज गति में आ रही कार यूपी 75 टी 7855 के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दीपू गहलोत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी दीक्षा उर्फ प्रीती गंभीर रूप से घायल हो गई तथा बेटी परी हादसे के दौरान दूर जा गिरी जिसे मामूली चोटें हैं। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दीक्षा उर्फ प्रीती तथा उसकी बेटी को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से दीक्षा को जेएएच के लिए रैफर कर दिया लेकिन उसकी ग्वालियर में इलाज शुरू होने से पूर्व ही मौत हो गई।
नहीं हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के इंतजाम : जिले में नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर लगातार गंभीर हादसे घटित हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर इन पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू नहीं हो पा रही है। पिछले साढ़े छह माह में ६७ लोग सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं। साल दर साल दुर्घटनाओं में मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
सड़क पर घायल अवस्था में बेहोश पड़ी मां को उठाने की कोशिश कर रही थी परी:
हादसे के बाद सड़क किनारे मासूम परी बिलख रही थी। पिता की मौत हो चुकी थी जबकि मां गंभीर रूप से घायल होकर बेहोशी की अवस्था में थी। ऐसे में परी ये नहीं समझ पा रही थी कि उसके माता पिता के साथ क्या हुआ है। वह अपनी मां के रोती हुई गई और उसे उठाने की कोशिश कर रही थी। चंद मिनटों में ही जमा हुई भीड़ को देख बच्ची बुरी तरह से सहम गई जिसे पुलिस ने बाद में अस्पताल भिजवाने के साथ परिजनों को सूचित किया।
Published on:
16 Jul 2018 04:49 pm

बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
