31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी ने की तानाशाही तो ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

देव स्थल पर व्याप्त समस्या का निराकरण कराने की गुहार लेकर पटवारी के पास गया था बुजुर्ग

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Abdul Sharif

Sep 26, 2022

पटवारी ने की तानाशाही तो ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

पटवारी ने की तानाशाही तो ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

ग्वालियर. जिले के लहार विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मारपुरा में शिकायत निवारण शिविर के दौरान पटवारी ने अपनी मर्यादा से बाहर होकर बुजुर्ग पुजारी को अभद्र भाषा का उपयोग कर अपमानित किया। ग्रामीणों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर घटना की शिकायत वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों को भी की है।
पुजारी कमल प्रजापति पुत्र डरेले प्रजापति ने अन्य ग्रामीणजन ठाकुर प्रसाद कुशवाह, मानवेंद्र सिंह, विशाल कौरव एवं गंगाराम कुशवाह आदि के साथ एसडीएम लहार व थाना प्रभारी दबोह को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि 24 सितंबर को उसके गांव में लगाए गए समस्या निवारण शिविर के दौरान स्थानीय हल्का पटवारी राकेश नागर को गांव के पास स्थित कारसदेव मंदिर तक पहुंच मार्ग नहीं होने की समस्या रखी गई थी। उक्त समस्या का नकारते हुए पटवारी ने पुजारी कमल प्रजापति को अभद्र भाषा अपनाते हुए अपमानित किया। ऐसे में पुजारी कमल प्रजापति मानसिक रूप से आहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि शिविर में मौजूद ग्रामीण युवाओं ने घटनाक्रम का वीडियो भी अपने मोबाइल से बना लिया था। उक्त वीडियो को वायरल करने के बाद उन्होंने न सिर्फ एसडीएम को इसकी शिकायत की बल्कि पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को भी आवेदन दिया है। पुजारी का आरोप है कि पटवारी राकेश नागर ने उनसे कहा कि जा कर आ कलेक्टर से शिकायत और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करा दे। पटवारी पर आरोप है कि समस्या का निराकरण कराए जाने के एवज में पटवारी रिश्वत की मांग करता है। कारस देव मंदिर परिसर की समस्या निराकृत कराए जाने के उद्देश्य से 10 हजार रुपए पटवारी को पूर्व में दिए जाने का भी आरोप कमल प्रजापति ने लगाया है। ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
- घबराए पटवारी ने भी दिया बुजुर्ग पुजारी के खिलाफ पुलिस थाने में आवेदन
पटवारी राकेश नागर को जब बुजुर्ग ग्रामीण से अभद्रता करने का वीडियो वायरल होने एवं उसके खिलाफ दबोह थाने में शिकायती आवेदन पहुंचने की जानकारी मिली तो पटवारी ने भी आनन फानन में बुजुर्ग पुजारी कमल प्रजापति के खिलाफ आवेदन दे दिया है। उधर एसडीएम ने पटवारी पर लगाए जा रहे आरोपों की जांच की प्रक्रिया शुरू कराई है।
-
शिकायत तथा वीडियो की जांच कराई जा रही है। दोष पाए जाने पर संबंधित पटवारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आरए प्रजापति, एसडीएम लहार
- मैने किसी का अपमान नहीं किया बल्कि पुजारी ने हमारे साथ अभद्रता की है जिसकी शिकायत मैने भी दबोह थाना पुलिस को की है।
राकेश नागर, पटवारी हल्का मारपुरा दबोह लहार

Story Loader