18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान के 290 रुपए और पेट्रोल के ₹300 मंथली में नहीं होता गुजारा…

एमपी में विधानसभा चुनावों के पहले एक ओर जहां राज्य सरकार सभी वर्गों को लुभाने के लिए एक के बाद एक नई घोषणाएं कर रही है वहीं सरकारी अमला इस मौके का लाभ उठाने के लिए दबाव भी बना रहा है। शिवराज सरकार ने हाल के दिनों में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने से लेकर कर्मचारियों अधिकारियों के डीए तक बढ़ा दिए हैं पर इसके बाद भी कुछ विभाग असंतुष्ट हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

deepak deewan

Sep 01, 2023

ptwri1.png

एमपी में विधानसभा चुनावों के पहले एक ओर जहां राज्य सरकार सभी वर्गों को लुभाने के लिए एक के बाद एक नई घोषणाएं कर रही है वहीं सरकारी अमला इस मौके का लाभ उठाने के लिए दबाव भी बना रहा है। शिवराज सरकार ने हाल के दिनों में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने से लेकर कर्मचारियों अधिकारियों के डीए तक बढ़ा दिए हैं पर इसके बाद भी कुछ विभाग असंतुष्ट हैं। इनमें पटवारी भी शामिल हैं जोकि अपनी कुछ मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। अपनी मांगों के समर्थन में पटवारी मुंडन करवा रहे हैं।

राज्यभर के पटवारी इन दिनों हड़ताल पर हैं। बताया जा रहा है कि करीब 20 हजार पटवारियों की हड़ताल के कारण प्रदेशभर में जमीनी कामकाज ठप हो गए हैं। पटवारी अपने मंथली भत्ते बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मुख्यत: ग्रेड पे की मांग को लेकर पटवारियों ने तीन दिन पहले अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की है।

भिंड में ग्रेड पे की मांग को लेकर पटवारियों ने मुंडन करा लिया। जिलेभर के पटवारी गौरी किनारे गणेश मंदिर के बाहर एकत्रित हुए। यहां एकत्रित सभी पटवारियों ने एक स्वर से सरकार से ग्रेड पे सहित अपनी तमाम लंबित मांगों को मानने की बात कही। अपनी मांगों के समर्थन में पटवारियों ने आंदोलन के अगले चरण में गौरी किनारे गणेश मंदिर के बाहर मुंडन आंदोलन चालू कर किया।

इसमें यहां आए पटवारियों ने मुंडन कराया। आंदोलनरत और मुंडन करवानेवाले पटवारियों का साफ कहना है कि उन्हें 290 रुपए मकान भत्ता एवं ₹300 मंथली पेट्रोल के लिए दिए जा रहे हैं, इससे उनका गुजारा नहीं हो पाता। अपनी मांगों के समर्थन में पटवारियों ने जोरदार नारेबाजी भी की। पटवारियों की मुख्य मांग ग्रेड-पे की है।