23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी पेंशन सहित लंबित मांगों पर पेंशनर्स ने निकाली रैली, ज्ञापन भी दिया

पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश की जिला इकाई ने गुरुवार को अपनी लंबित मांगों पर लामबंद होकर बंगला बाजार से रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राज्य पुर्नगठन की धारा 49 (6) के विलोपन सहित समय-समय पर केंद्र के समान महंगाई राहत, 32 एवं 27 माह का एरियर सहित आधा दर्जन प्रमुख मांगें शामिल रहीं। आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा ने किया।

less than 1 minute read
Google source verification
पेंशनर्स ने निकाली रैली-भिण्ड

डिप्टी कलेकटर को ज्ञापन देते पेंशनर

भिण्ड. मीडिया प्रभारी राधाकांत शर्मा के अनुसार पेंशनर्स एसोसिएशन को कलेक्टर से मुलाकात करनी थी, वे उपलब्ध नहीं हो पाए। इसलिए ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को दिया। पेंशनर्स ने कहा कि केंद्र के समान पेंशनर्स को 38 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाए। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी दिया जाए। पेंशनर्स ने कर्मचारियों की वर्ष 2004 से बंद की गई पुरानी पेंशन योजना को भी बहाल करने की मांग ज्ञापन में की है। आंदोलन में जिलाध्यक्ष के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष केसी शर्मा, संभागीय सचिव, रामदत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष गंगा सिंह भदौरिया, मीडिया प्रभारी राधाकांत शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र सोनी शामिल रहे। पेंशनर्स ने65 वर्ष पर पांच, 70 पर 10, 75 पर 15, 80 पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन देने की मांग भी की।
यह मांगें रहीं प्रमुख रूप से शामिल
-दैनिक वेतन भोगियों को नियिमत किया जाए।
-कोविड-19 में नियुक्त डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ सहित अन्य को सेवा में लेकर नियमित किया जाए।
-वरिष्ठ नागरिक को पूर्व तरह रेलवे में महिलाओं को 60 एवं पुरुषों को 50 प्रतिशत किराया छूट दी जाए।
-बिजली कंपनी, नगरीय निकाय एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारियों को भी पेंशन राज्य कर्मचारियों की भांति दी जाए।
-सेवानिवृत्त शिक्षकों को 300 दिन का अर्जित अवकाश दिया जाए।