भिण्ड। शहर के पुलिस लाइन के गेट पर खड़ी एक बाइक को चोर पार कर ले गए। राजकुमार जैन पुत्र मूलचंद्र जैन निवासी भूता बाजार ने शिकायत में पुलिस को बताया कि दोपहर 12.30 बजे वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी 30 एमई 3772 लेकर पुलिस लाइन इलाके में गया था। जहां उसने बाइक को गेट पर ही खड़ा कर दिया था। आधा घंटे के दौरान ही चोर उसे पार कर ले गए।