15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात आने से पहले बेटी ने किया प्रेम विवाह, प्रतिष्ठा बचाने उसी दूल्हे से 13 साल की भतीजी के साथ शादी रचाने की थी तैयारी

चाइल्डलाइन टीम को लगी भनक, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस ने रुकवाई शादी

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Rajeev Goswami

Jun 15, 2020

बारात आने से पहले बेटी ने किया प्रेम विवाह, प्रतिष्ठा बचाने उसी दूल्हे से 13 साल की भतीजी के साथ शादी रचाने की थी तैयारी

बारात आने से पहले बेटी ने किया प्रेम विवाह, प्रतिष्ठा बचाने उसी दूल्हे से 13 साल की भतीजी के साथ शादी रचाने की थी तैयारी

भिण्ड. शहर के अटेर रोड वार्ड क्र. 01 इलाके में बारात आने से पूर्व एक 20 वर्षीय युवती ने अपने माता-पिता का घर छोड़ प्रेम विवाह कर लिया। ऐसे में पिता ने सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपने भाई की 13 वर्षीय बेटी को उसी दूल्हे के साथ विदा करने की तैयारी कर ली। इससे पूर्व दूल्हा नाबालिग से फेरे ले पाता प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर गैर कानूनी शादी को रुकवा दिया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी शहर परियोजना अधिकारी वीना मिश्रा के अनुसार राजू धानुक निवासी अटेर रोड भिण्ड की 20 वर्षीय बेटी का विवाह 14 जून को होना था। बारात गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव पंचायत अंतर्गत ग्राम मोहन सिंह का पुरा से आने वाली थी। इससे पूर्व कि बारात दरवाजे पर आ पाती अलसुबह ही उसकी बेटी घर से बिना बताए निकल गई और प्रेम विवाह करने के बाद परिजनों को सूचित भी कर दिया। ऐसे में सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के नाम पर राजू धानुक ने अपने छोटे भाई वेदरी धानुक की 13 वर्षीय बेटी को उसी दूल्हे आकाश पुत्र रामवीर सिंह निवासी मोहनपुरा गोरमी के साथ विदा करने की तैयारी कर ली। विवाह आयोजन स्थल पर छापमार दल में प्रभारी परियोजना अधिकारी के अलावा सेक्टर सुपर वायजर सरोज सोनी, उपनिरीक्षक देहात थाना गीता सिकरवार, चाइल्डलाइन टीम से अन्नू तोमर एवं नीलकमल सहित आधा दर्जन सदस्य शामिल रहे।

&सही वक्त पर सूचना मिल जाने पर शादी को रुकवा लिया गया है। 13 वर्षीय लडक़ी का विवाह 25 वर्षीय दूल्हे के साथ कर देने की तैयारी थी।

- वीना मिश्रा, प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड

कार्रवाई की भनक लगते ही बरातियों सहित लौटा दूल्हा

रा जू धानुक ने जहां अपने होने वाले दामाद को छोटे भाई की बेटी ब्याह देने और भाई को भी नाबालिग बेटी की शादी के लिए रजामंद कर लिया था। कोरोना संक्रमण के चलते संख्या में बेहद कम लोगों की मौजूदगी में हो रहे इस वैवाहिक आयोजन की पूरी तैयारियां हो गई थीं। गोरमी क्षेत्र के ग्राम मोहन सिंह का पुरा से 25 वर्षीय दूल्हा बरातियों के साथ रविवार दोपहर 12 बजे भिण्ड रवाना हुआ था। कुछ मिनट बाद ही उसे कॉल पहुंच गया कि नाबालिग से शादी कराने पर प्रशासन ने कार्रवाई कर दी है। ऐसे में दूल्हा बारातियों सहित उल्टे पांव लौट गया। वेदरी धानुक की मानें तो उसने न तो दूल्हे को देखा था और न ही वह उसके पिता को जानता है। बस बड़े भाई की सामाजिक रूप से बात खराब ना हो और गरीबी के चलते कोरोना काल में बिना खर्च के उसकी बेटी के हाथ भी पीले हो जाएं इसी लालच में अपनी मासूम बेटी की शादी कराने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन समझाइश के बाद कथन किया है कि बालिग होने के बाद ही बेटी का विवाह करेगा।