
bhind police
एमपी में रईस कारोबारी के बेटे की गंदी करतूत सामने आई। उसने ऐसा कारनामा किया कि अपनी हाईप्रोफाइल फेमिली की इज्जत धूल धूसरित कर दी। भिंड के एक पेट्रोल पंप संचालक के बेटे ने यह वारदात की। उसने राजस्थान की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर गलत काम किया। युवती ने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। जब युवती ने थाने में शिकायत की तब इस रईसजादे की कलई खुली। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भिंड के अकोड़ा में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे पर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने राजस्थान की युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी पर जोर डालना शुरु किया तो युवक पूरी तरह मुकर गया। युवती की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
26 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया अकोड़ा निवासी सौरभ राजावत से उसका संपर्क हुआ था। सौरभ से मोबाइल पर बातचीत होने लगी। उसने शादी का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए लेकिन बाद में शादी करने से मना कर दिया।
सौरभ के पिता कैलाश सिंह राजावत पेट्रोल पंप संचालक हैं और परिवार नामी गिरामी है। युवती ने बताया कि राजस्थान से शादी करने के लिए वह अकोड़ा भी पहुंची थी, मगर सौरभ ने उससे मिलने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने एसपी डॉ असित यादव से युवक की शिकायत की। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक के बेटे पर एफआइआर दर्ज की है।
Published on:
21 Dec 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
