
धार्मिक भावनाएं भड़काने पर धर्म रक्षा समिति ने की कार्रवाई की मांग
लहार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं विभिन्न पदों पर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज पुनिया द्वारा भगवान राम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और धर्म ध्वजा भगवा के बारे में ट्वीट करने के विरोध में धर्म रक्षा समिति ने पंकज पुनिया पर कार्रवाई की मांग की है। समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लहार थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
इस दौरान धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि पंकज पुनिया एक जिम्मेदार नागरिक हैं। उनके द्वारा की गई इस टिप्पणी ने सनातन धर्म के अनुयायियों को न केवल ठेस पहुंचाई है, बल्कि इससे उनकी ओछी मानसिकता का भी पता चलता है।
श्री चौधरी ने थाने में शिकायत कर मांग की है कि पंकज पुनिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह के काम न करे। इस दौरान आवेदन देने वालों में रवि बुधौलिया, दीपू शर्मा, नवीन बुधौलिया, मनोज, राहुल तिवारी सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
Published on:
25 May 2020 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
