5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूर किया स्कूली बच्चों के अंदर से पुलिस का भय, किया जागरुक

महिला डेस्क, डायल 100 एवं अन्य हेल्प डेस्क के अलावा दी कानूनी जानकारी

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Abdul Sharif

Sep 27, 2022

दूर किया स्कूली बच्चों के अंदर से पुलिस का भय, किया जागरुक

दूर किया स्कूली बच्चों के अंदर से पुलिस का भय, किया जागरुक

ग्वालियर. स्कूली बच्चों से संवाद कर थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविंद्र शर्मा ने पहले उनके अंदर से पुलिस का भय दूर किया। बाद में उन्हें तमाम हेल्प डेस्क के बारे में बताया। इतना ही नहीं कानूनी जानकारियां भी दीं।
बच्चों से संवाद के दौरान पुलिस के प्रति उनके अंदर की भावना को भी जानने का प्रयास किया गया। पुलिस से डरने या झिझकने वाले बच्चों की झिझक दूर करने के लिए उनसे दोस्ताना अंदाज में बातचीत की गई। दरअसल थाना प्रभारी कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों से संवाद करने पहुंचे थे। इस दौरान बच्चों को महिला संबंधी शिकायत के लिए 1090, आपात स्थिति में मदद के लिए 100 तथा बच्चों की मदद से संबंधी 1098 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई।
- बच्चों को बताया ऐसे पहचानें अपराधिक दस्तक
थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया कि अपरचित या पहचान वाला व्यक्ति आपका रास्ता रोक कर आपको कुछ भी खिलाने या कहीं ले जाने की बात करता है तो उस पर संदेह करते हुए उसकी बात नहीं मानें। उसके बारे में अपने शिक्षक या परिजन को भी जानकारी दें। साथ ही गुड टच और बैड टच के बारे में बताते हुए कहा यदि कोई व्यक्ति शरीर के ऐसे अंगों को छूने की कोशिश करता है जो प्राइवेट हैं तो वह बैड टच है। स्कूल में या रिश्तेदारी में आपके साथ इस तरह की घटना होने पर तत्काल निकट परिजन को बताएं।
- ऐसे चलें सडक़ पर, कानून की मदद करें
बच्चों को बताया कि वह सडक़ पर आवागमन करते वक्त बांयी साइड में चलें। इसके अलावा रोड क्रॉस करते वक्त दायें और बायें देखने के बाद यह संतुष्टि कर लें कि कोई वाहन नहीं आ रहा है तभी पार करें। इसके अलावा आपके आसपास होने वाली अपराधिक गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचना करें।
-
बच्चे देश का भविष्य होते हैं। इनका जागरुक होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य के तहत बच्चों से संवाद का कार्यक्रम था जिसमें उन्हें अहम जानकारियां प्रदान की गईं।
रविंद्र शर्मा, थाना प्रभारी गोहद चौराहा
----------------