7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजल बचाने सड़क के किनारे फेंक रहे कचरा

बदबू से राहगीर परेशान, बंजर हो रही है कृषि भूमि भागमल का पुरा-चंद्रपुरा के बीच लगे कचरे के ढ़ेर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Jul 02, 2017

kachra

kachra

भिण्ड
.
डीजल बचाने
के लिए नपा के कर्मचारी शहर
के निकलने वाले कचरे को रछेड़ी
ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने
के बजाय रास्ते में ही पकड़
देते हंै। सड़क के किनारे
खंतियों में पड़े कचरे के
ढेरों से आने वाली बदबू से
राहगीर तो परेशान हैं ही पॉलिथिन
के उड़कर खेतों में पहुंच
जाने से कृषि भी बंजर होने
लगी है।


शहर
के सभी ३९ वार्डो का कचरा एक
जगह एकत्रित कर नष्ट करने के
लिए १० किमी दूर रछेड़ी गंाव
मेंं ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया
गया है। नपा के सफाईकर्मी डीजल
बचाने के लिए शहर के एक या दो
किमी दूर ही कचरा पटक देते
हैं। रछेड़ी रोड पर भागमल के
पुरा पास सड़क के किनारे ५०
डंपर कचरा पिछले २० दिन के
भीतर ही डाल दिया गया है।

इसी
प्रकार गेस्ट हाउस के पीछे
चरथर रोड पर भी सड़क के किनारे
बड़ी मात्रा में कचरा डाल दिया
है। मंगदपुरा रोड पर चंद्रपुरा
के पास भी बड़ी मात्रा में
कचरा पड़ा हुआ है। दिनभर बदबू
तो आती ही रहती है हालत यह कि
लोगों को दिनभर दरवाजे बंद
रखना पड़ता है। कई बार नपा के
अधिकारियों तक भी शिकायत पहुंच
चुकी है लेकिन अभी तक कोई
कार्रवाई नहीं हुई। शहर में
प्रतिदिन 60 से 70 टन कचरा
निकलता है लेकिन नपा का अमला 25 से 30 टन कचरा इधर
-
उधर
ही पटक देता है। इससे प्रतिदिन 1000 से 1500 रुपए तक की बचत
हो जाती है।


संबंधितों
पर की जाएगी कार्रवाई


नपा
ने कचरा ट्रंचिंग ग्राउंड तक
पहुंचाने की पूरी व्यवस्था
की है। यदि सड़क के किनारे
कचरा डालने की शिकायत आती है
तो संबंधितों पर कार्रवाई की
जाएगी।

जेएन
पारा सीएमओ नपा भिण्ड