
टंकियां और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अधूरे, गर्मियों तक नहीं हो सकेगी शुरुआत
भिण्ड. नगरवासियों को पर्याप्त और उपचारित पेयजल उपलब्ध कराने में इस साल के अंत तक का समय लग जाएगा। नगरपालिका भले ही पूरे क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का दावा कर रही है, लेकिन कनेक्शन 70 प्रतिशत और मीटर व बॉक्स लगाने का काम दो प्रतिशत ही हो पाया है। 5300 किलोलीटर क्षमता के दो ओवरहेड टैंक का काम भी अधूरा है। जिन ओवरहेड टैंक का काम पूरा होने का दावा किया गया, वहां भी टेङ्क्षस्टग के दौरान लीकेज व अन्य समस्याएं सामने आई हैं।
शहर में ढाई से लाख से अधिक की आबादी को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत आठ ओवरहेड टैंक के साथ करीब 359 किलोमीटर में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। 335 किलोमीटर करीब लाइन बिछाने का दावा भी किया जा रहा है। लेकिन फिलहाल वार्ड क्रमांक 34 के महावीर गंज और वार्ड दो के वाटरवक्स क्षेत्र में टेङ्क्षस्टग प्रक्रिया चल रही है। देखने में आ रहा है कि टेङ्क्षस्टग के दौरान संरचना भी क्षतिग्रस्त हुई है, इससे कई जगह सैकड़ों लीटर पानी बेकार बह रहा है।
मीटर लगने के बाद शुरू होगी सप्लाई
नगर में 44 हजार 830 घरों में नल जल कनेक्शन किए जाने हैं। 70 प्रतिशत के साथ 31 हजार 604 घरों में कनेक्शन का दावा किया जा रहा है, जो कुल लक्ष्य का 70 प्रतिशत है। लेकिन यह कनेक्शन भी दो वर्ष में हो पाए हैं। मई 2021 में अधिकांश मोहल्लों मं वितरण पाइप लाइन के साथ घरों तक सर्विस लाइन के पाइप बिछा दिए थे, उन्हें वितरण लाइन से जोड़ भी दिया था, लेकिन पानी अब तक नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि जब तक मीटर शत-प्रतिशत घरोंं में नही लग जाएंगे, नियमित पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हो पाएगी।
&मार्च में काम पूरा नहीं हो पाया, अब 15 अगस्त तक पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। दो वार्डों में टेङ्क्षस्टग की जा रही है, जहां लाइन या ओवरहेड टैंक में छोटी-मोटी कमियां दिख रही हैं, दुरुस्त कराया जा रहा है। दरें अभी तय नहीं हैं, 4400 किलोलीटर क्षमता के दो ट्रीटमेंट प्लांट भी तैयार किए जा रहे हैं।
देवेंद्र गजाम, प्रभारी उपयंत्री, जल जीवन मिशन, नपा भिण्ड।
Published on:
06 Apr 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
