थाना
प्रभारी मेहगंाव नरेंद्र
त्रिपाठी ने बताया कि २६ नवंबर
२०१६ की शाम को मेघपुरा पुलिया
के पास बाइक से आ रहे आरक्षक
अनिल दिवाकर को रोककर मारपीट
कर मोबाइल लूट लिया था। पुलिस
को मुखबिर से सूचना मिली कि
इस वारदात को कोर्ट में बाइक
का ठेका चलाने वाले खेरिया
तौर निवासी प्रदीप धाकरे ने
अपने साथियों के साथ अंजाम
दिया है।