31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्‍वॉइंट लगाकर रात में घेर लिए थे लुटेरे, सिंध के बीहड़ में 4 थानों की पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर दबोचे

मंडी गेट गोहद में गल्‍ला व्‍यापारी राकेश सिंघल से 14.48 लाख रुपए की लूट करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार दोपहर साढ़े 3 बजे सिंध नदी के बीहड़ से शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ लिया। यह पूरा ऑपरेशन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्‍व में चला। श्‍यामपुरा गांव से लूट की रकम लेकर खेतों में खड़ी फसल से होकर भागे बदमाशों को पुलिस ने रात में ही मेहगांव, मौ, धनौली, श्‍यामपुरार, धमसा, भारौली में प्‍वॉइंट लगाकर घेर लिया था। आरोपियाें को भागने का मौका नहीं मिला, तब पुलिस का सामना होते ही उन्‍होंने पिस्‍टल स

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Vishnu Tomar

Jan 20, 2023

गोहद गल्‍ला व्‍यापारी से लूट

-आरोपियाें को पकड़ने खड़ी पुलिस।

भिण्‍ड-गोहद.

रात में प्‍वॉइंट लगाकर घेर लिए थे बदमाश:

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के साथ गोहद, भारौली, मिहोना, भिंड और साइबर सेल की टीम दोपहर साढ़े 3 बजे भारौली के मुसावली गांव पहुंची। आरोपी नदी के किनारे बीहड़ में छिपे बैठे थे। पुलिस ने पहले बदमाशों को सरेंडर करने का एनाउंसमेंट किया, लेकिन बदमाशों ने उल्‍टे पुलिस पार्टी पर पिस्‍टल से गोलियां दागनी शुरू कर दी। इधर 50 पुलिसकर्मियों ने लुटेरों को घेर लिया। गोलीबारी में पुलिस ने आरोपी परमानंद उर्फ फाइटर पुत्र समुन्‍द्र सिंह निवासी रहमनपुर पटना बिहार के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। वारदात में शामिल नरेंद्र यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी मुसावली, अरुण उर्फ अन्‍नू पुरोहित पुत्र दिलीप पुरोहित निवासी मुसावली हाल मीरा कॉलोनी, सुधीर उर्फ छोटू पुत्र सुरेश शर्मा निवासी बिलाव हाल जामना रोड भिंड को भी गिरफ्तार किया है। भागते समय आरोपी छाेटू चोटिल हुआ है।

ऐसे रची लूट की वारदात की साजिश:

थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया बिहार का रहने वाले परमानंद ने गुजरात में रूपेंद्र मिश्रा निवासी मिश्र का पुरा व अन्‍य साथियों के साथ मिलकर लूट, चोरी सहित संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था। रूपेंद्र मिश्रा, अरुण का रिश्‍तेदार है, इसलिए आपस में संपर्क बना। गोहद गल्‍लामंडी में बिहार के दो पल्‍लेदार काम करते हैं, जो परमानंद के संपर्क में आए। दोनों पल्‍लेदारों को व्‍यापारी राकेश सिंघल की घर से मंडी तक मुखबिरी देने के एवज में एक-एक लाख रुपए में बात हो गई। हम्‍मालों ने व्‍यापारी की रैकी कर पूरी सूचना लुटेरों को दी। लूट की रकम में से बदमाशों ने पल्‍लेदारों को 2 लाख रुपए दे दिए थे। चार आरोपियाें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पल्‍लेदार सहित चार अन्‍य आरोपी फरार हैं।

ऐसे हुई थी लूट:

बुधवार की सुबह पौने 12 बजे थाने वाली रोड बाजार से रुपए लेकर गल्‍ला व्‍यापारी राकेश सिंघल अपनी स्‍कूटी से मंडी में बोली लगाने जा रहे थे। तभी पहले से रैकी कर रहे बदमाशों ने मंडी गेट पर व्‍यापारी सिंघल से विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान उन्‍होंने रुपए से भरा बैग छीन लिया और स्‍कार्पियो में बैठकर भाग निकले। लेकिन श्‍यामपुरा गांव के पास स्‍कार्पियो का टायर फट गया, जिसके कारण उन्‍होंने खेतों में शरण ली। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया आरोपी अपने साथ खाने-पीने का सामान लिए थे।

आरोपी मांगकर ले गया था स्‍कार्पियो:

बुधवार को लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश टायर फटने के बाद स्‍कार्पियो को श्‍यामपुरा मोड़ के पास छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने गाड़ी खंगाली तो उसमें दस्‍तावेज मिले, जिन्‍हें ट्रेस करने पर पता चला कि स्‍कार्पियो मीरा कॉलोनी के प्रदीप उर्फ पुच्‍ची शर्मा की है। पुलिस ने पुच्‍ची से पूछताछ की तो उन्‍होंने बताया कि मोहल्‍ले का सुधीर उर्फ छोटू शर्मा गाड़ी ले गया है। रात में ही पुलिस ने आरोपी सुधीर के घर पर दबिश दी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसके पश्‍चात गुरुवार को आरोपियाें को मुसावली में घेरा गया।

कथन:

व्‍यापारी से लूट करने वाले चार बदमाशों काे गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में दो पल्‍लेदार व दो अन्‍य बदमाशा शामिल हैं, जिन्‍हें भी जल्‍द पकड़ लिया जाएगा।

शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी, भिण्‍ड

Story Loader