7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेले से तेल का टीन उठाना पड़ा भारी

बाजार में चोरी करते पकड़ा युवक, भीड़ ने की पिटाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Jul 07, 2017

croud

croud

भिण्ड
.
शहर के पुस्तक
बाजार में शुक्रवार को एक युवक
को चोरी करते ग्रामीण ने पकड़
लिया। जिसकी पहले जमकर धुनाई
लगाई फिर जब लोग उसे पुलिस के
हवाले करने लगे तो कुछ बुजुर्गों
ने उसे आगे से चोरी न करने की
नसीहत देते हुए छुड़वा दिया।




शुक्रवार
दोपहर दो बजे के करीब पुस्तक
बाजार में एक साइकिल ठेले वाला
किराने के सामान लेकर जा रहा
था। जाम के कारण ठेले वाला रुक
गया चूंकि वह आगे चला रहा था
इसलिए उसका ध्यान पीछे नहीं
था। इस बात का फायदा उठाते हुए
एक युवक ने ठेले से तेल का एक
टीन उठा लिया और ले जाने लगा।
इस नजारे को पीछे साइकिल से
जा रहे एक ग्रामीण ने देख लिया
उसने साइकिल से उतर कर चोर को
कसकर पकड़ लिया। हालांकि उसने
अपने आपको काफी छुड़ाने की
कोशिश की जब कामयाब नहीं हुआ
तो तेल के टीन को छोड़ दिया।
इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो
गईऔर चोर की मारपीट करने लगी।
जब लोग उसे ज्यादा पीटने लगे
तभी वहां कुछबुर्जुग आ गए और
उसे बचाते हुए उसे समझाइश देकर
भगा दिया।