शुक्रवार
दोपहर दो बजे के करीब पुस्तक
बाजार में एक साइकिल ठेले वाला
किराने के सामान लेकर जा रहा
था। जाम के कारण ठेले वाला रुक
गया चूंकि वह आगे चला रहा था
इसलिए उसका ध्यान पीछे नहीं
था। इस बात का फायदा उठाते हुए
एक युवक ने ठेले से तेल का एक
टीन उठा लिया और ले जाने लगा।
इस नजारे को पीछे साइकिल से
जा रहे एक ग्रामीण ने देख लिया
उसने साइकिल से उतर कर चोर को
कसकर पकड़ लिया। हालांकि उसने
अपने आपको काफी छुड़ाने की
कोशिश की जब कामयाब नहीं हुआ
तो तेल के टीन को छोड़ दिया।
इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो
गईऔर चोर की मारपीट करने लगी।
जब लोग उसे ज्यादा पीटने लगे
तभी वहां कुछबुर्जुग आ गए और
उसे बचाते हुए उसे समझाइश देकर
भगा दिया।