12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Valentine Day स्टोरी: एक ऐसी महिला जिसे अपने ही देवर से हुआ प्यार और फिर अपने प्यार के लिए पति के कर दिए टुकड़े-टुकड़े

प्यार में पागल भाभी ने उठाया ये कदम...

3 min read
Google source verification

भिंड

image

Astha Awasthi

Feb 05, 2018

 valentine day

valentine day

भिण्ड। प्रेम बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है। दुनिया में ऐसे बहुत लोग होते हैं जो सच्चे प्यार को पाने के लिए तमाम कोशिशे करते हैं। जहां एक ओर लोग 14 तारीख को आने वाले वैलेंटाइन डे की तैयारियां करने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर एक महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए अपने ही पति के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस ने इस मामाले का पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया है। साथ ही आरोपी को अपनी गिरफ्त में भी ले लिया है।

ये है पूरा मामला

बीते दिनों फरियादी भीकम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम परा में करीब 8 बीघा खेती व ट्यूबवेल है, जहां गेंहू सरसों की फसल खड़ी है। इसी खेत में 31 जनवरी शाम को उसका लड़का सुनील बघेल (रिश्तेदार, सोनू बघेल) खेत की रखवाली के लिए गया था। वहीं पड़ोसी खेत वाले भूरे बघेल भी रोज की तरह बगल में ही सो रहे थे। अगली तड़के सुबह सोनू बघेल ने मोबाइल से बताया कि सुनील को किसी ने मारा है जिसके बद से उसके सिर से खून निकल रहा है। परिजनों ने बताया कि जब वे लोग खेत पर पहुंचे तो सुनील खटिया पर मरा पड़ा था। उसके सिर पर बाएं तरफ आंख के पास गहरी चोटें थी सुनील का ओढ़ा हुआ कंबल भी कई जगह से कटा फटा हुआ दिख रहा था। सिर पर, बिस्तर पर खटिया के नीचे काफी खून निकला हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात को सोते समय सुनील की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इस रिपोर्ट पर से अटेर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302,449 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

दिए गए आदेश

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपअधीक्षक (मुख्यालय) एवं प्रभारी एसडीओपी अटेर राकेश छारी, निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात एवं सउनि सत्यवीर सिंह तथा उनकी टीम को तत्काल घटना स्थल पर पूर्व से मौजूद उपनिरीक्षक मंगल सिंह पपोला, थाना प्रभारी अटेर से संपर्क कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए।

कबूल किया आरोप

मोके पर पहुंचकर टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उपस्थित व्यक्तियों द्वारा सोनू उर्फ चरन सिंह बघेल को मृतक के साथ रहना तथा उसे मृतक का दूर का रिश्तेदार होना बताया। पुलिस अधिकारियों द्वारा सोनू उर्फ चरन सिंह बघेल से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या में अपना हाथ होने की बात कबूल कर ली।

एक तरफा प्यार में बन गया वहशी

पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के अनुसार, आरोपी सोनू ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 5 महीना से ताऊ भीकम सिंह बघेल के यहां भिण्ड में रह रहा था। उसका परिवार अहमदाबाद गुजरात में रहता है। वह मृतक सुनील की पत्नी से एक तरफा प्यार करने लगा था। इसी कारण उसके मन में सुनील को रास्ते से हटाने का विचार आया। ताऊ भीकम सिंह, उनकी लड़की भूरी के सगाई संबंध के लिए 5 दिन पहले सूरत गए तब वह उनके खेत ग्राम परा (घटना स्थल) पर आया और मृतक सुनील के साथ 4-5 दिन तक रहा।

कुल्हाड़ी से की थी हत्या

३१ जनवरी को वह शाम करीब 5-05.30 बजे भिण्ड़ से खेत पर परा आया था जहां सुनील भी था। जब सुनील तिवरिया में आकर सो गया तो रात करीब 02.30 बजे उसने दरवाजे पर रखी कुल्हाड़ी से सुनील के सिर पर 4-5 बार किए तथा कुल्हाड़ी को तिबरिया के पीछे खेत में छिपा दिया। किसी को शक न हो इसलिए वहां पर सो रहे भूरे बघेल को उठाया और बोला भैया को कुछ हो गया है और फिर 108 एम्बूलेंस को फोन लगाकर बुला लिया। जिस कुल्हाड़ी से उसने सुनील की हत्या की उसे तिवरिया के पीछे वाले सरसों के खेत में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को सुलझाने में भूमिका निभाने वाले सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।