
PCC chief Jitu Patwari :मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से जीतू पटवारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। 8 मई को कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है।
आपको बता दें कि, ये पूरा मामला लोकसभा चुनाव के दौरान की गई टिप्पणी से जुड़ा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीएसपी प्रत्याशी देवाशीष पर आरोप लगाया था। जीतू पटवारी पर आरोप है कि, उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार देवाशीष पर भारतीय जनता पार्टी से सांठगांठ करने का आरोप लगाया था। इस पर बहुजन समाज पार्टी ने जीतू पटवारी के खिलाफ भिंड जिले के उमरी थाने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
बीएसपी पदाधिकारी अशोक गुप्ता ने पीसीसी चीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने जीतू पटवारी के खिलाफ 500 रुपये के जमानती वारंट जारी किया है। केस की अगली सुनवाई 8 मई को होनी है।
Published on:
09 Apr 2025 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
