24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर बनेगी एक लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी

स्टेशन क्षेत्र की होगी बॉउण्ड्रीवॉल, रेलवे प्रशासन खर्च करेगा एक करोड़ रुपए।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

monu sahu

Mar 26, 2018

Water, tank, capacity, station, bhind news, bhind news in hindi, mp news

भिण्ड. भिण्ड के नवीन रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन एक लाख लीटर क्षमता की एक उच्च स्तरीय पानी की टंकी का निर्माण करा रहा है। टंकी को भरने के लिए एक अतिरिक्त गहरे नलकूप का खनन भी कराया जाएगा। रेलवे प्रशासन भिण्ड इटावा रेल खण्ड पर आगामी दिनों में यात्री व मालवाही ट्रेनों का ट्रेफिक बढऩे की संभावनाओं को देखते हुए स्टेशन क्षेत्र व संपत्ति को सुरक्षित बनाए रखने के लिए समूचे स्टेशन परिक्षेत्र की विशाल चहारदीवारी का निर्माण भी करा रहा है। इस कार्य पर लगभग ९५ लाख रुपए व्यय होंगे।

भिण्ड रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की यात्री गाडिय़ां, जो भिण्ड से ही बनकर चलती हैं, में पानी भी भरा जाता है। इसके लिए वहां पहले से एक नलकूप उपलब्ध है। परंतु पिछले कुछ महीनों से इस नलकूप का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण उससे पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं निकल रहा है। स्टेशन पर यात्रियों की पेयजल की जरूरत के लिए पानी की भण्डारण की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। अभी स्टेशन भवन की छतो ंपर पानी के स्टोरेज के लिए प्लास्टिक की बड़ी टंकियां रखवाई गई हैं, जिनका पानी विशेष रूप से गर्मियों के दिनों में तेज धूप के कारण गर्म हो जाता है और लोगों के पीने लायक नहीं रहता जिससे ग्रीष्मकाल में यात्री पेयजल के लिए परेशान हाते हैं। भिण्ड स्टेशन से चलने वाली भिण्ड-इंदौर व भिण्ड कोटा यात्री गाडिय़ों में यहीं पानी भरा जाता है। लेकिन स्टेशन का फेल होने की कगार पर पहुंच चुका पुराना नलकूप उनके लिए पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है।

रेत खदान पर फायरिंग, तीन नामजद

भिण्ड ञ्च पत्रिका. नयागांव थाना क्षेत्र के खोंजरा के पास जखमौली रेत खदान पर शनिवार रात करीब नौ बजे रेत कारोबारियों के बीच तीन दर्जन से ज्यादा फायर किए गए। वारदात के उपरांत पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राघवेंद्र सिंह पुत्र किशुन सिंह राजावत निवासी बीहड़ की जमेह नयागांव ने शिकायत में बताया कि बीती रात वह खदान के पास से गुजर रहा था तभी आरोपी शंभू सिंह, कैलाश सिंह राजावत निवासी बहादुरपुरा एवं शिवपूजन सिंह गुर्जर निवासी रामपाल की गढिय़ा हाल मीरा कॉलोनी भिण्ड ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग कर दी। जान बचाने के लिए भागने के दौरान भी हमलावर फायर करते रहे। पुलिस ने फरियादी के आवेदन की जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।