
बोरी में थे हथियार एक इशारे में पकड़ा
भिण्ड. अमायन थाना क्षेत्र के अंधियारी मोड़ से पुलिस ने अवैध हथियारो के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक हैंडमेड रायफल, चार अधियां तथा १० तमंचे, ५ जिंदा कारतूस बरामद किए है। पूरी जखीरें की कीमत ७५ हजार से ऊपर आंकी गई है। पुलिस अवैध हथियारों के तस्करों के गिरोह को ध्वस्त करने की कवायद में जुटी हुई है। कोर्ट में पेश कर पीआर मांगी है।
मीडिया को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरकरणसिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर सूचना मिली कि अंधियारी मोड़ पर एक तस्कर मय हथियारों के खड़ा है तथा अपराधियों तक पहुंचाने की फिराक में हैैं।पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने तत्काल थाना प्रभारी अमायन यतेंद्रसिंह भदौरिया तथा सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। बताए गए स्थान पर एक व्यक्ति हाथ में बोरी लिए खड़ा हुआ था जैसे ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेने की कोशिश की वैसे ही आरोपी भागने लगा।लेकिन थोडी ही दूरी पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान कम्मोदसिंह पुत्र रूपसिंह भदौरिया (५५) के रूप में की गई। बोरी की तलाशी लेने पर एक हैंडमेड ३१५ बोर की रायफल, ३१५ बोर की ४ अधियां तथा ३१५ बोर के १० कट्टे तथा ५ जिंदा कारतूस बरामद किए। बरामद किए गए हथियारों तथा कारतूसोंं की कीमत ७५६०० रुपये आंकी गई है। एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आम्र्सएक्ट की धारा २५(१-बी)३,५,२६,२७ के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। कारोबार में लिप्त अन्य अपराधियों पर भी शिकंजा कसने की कवायद की जा रही है। आरोपी कम्मोदसिंह पर १९९७ में एक हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें उसे १९ साल की सजा हो चुकी है। सजा काटने के बाद उसने अवैध हथियारों की तस्करी का काम शुरू कर दिया।
मैन आरोपियों तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाती है विवेचना अवैध हथियारों की तस्करी के तार समीपवर्ती राज्यों से भी जुड़े हैं। भिण्ड में उप्र के मैनपुरी, इटावा तथा बिहार के मुंगेर तक से हथियारों की सप्लाई आने के सबूत आ चुके हैं। कई बार स्थानीय के साथ बाहरी लोगों को पकड़ भी जा चुका है, लेकिन पुलिस तस्करों के नेटवर्क को नेस्तनाबूत नहीं कर पाई। पक डे जाने के बाद तस्कर कुछ दिनों तक शांत बैठ जाते हैं, पुलिस के शांत होते ही फिर से कारोबार शुरू हो जाता है।
3000 में तमंचा और 8000 में देता था देशी बंदूक
आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर एएसपी ने बताया कि 3000 हजार में तंमचा 4000 से 5000 में अधिया और 8000-9000 हजार में आरोपी देशी बंदूक लोगों को खपाता था। कई अपराधी भी उससे हथियार खरीद चुके हैं। एक हथियार के बिकने पर 1000 से 1500 रुपए तक आसानी से मिल जाते हैं। जिले अवैध हथियारों के बढ़ते कारोबार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी सीमावर्ती पुलिस थानों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। रौन, गोरमी, मौ, आलमपुर, दबोह, लहार, फूप, अटेर, मालनपुर आदि थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने के लिए अलग से दल का गठन किया गया है।
Published on:
30 May 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
