रिपुदमन सिंह पुत्र महाराज सिंह भदोरिया निवासी हमीरापुरा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी बहन सुनीता की उसके ही ससुरालीजनों ने पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी बाद में उसे आत्महत्या दर्शाने के लिए फंदे पर टांग दिया और लाश को बिना पुलिस को सूचना किए अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। उसका गांव बहन की ससुराल से महज डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर होने के कारण घटना की सूचना उसे लग गई, और उसने समय पर पहुंच कर बहन के शव को अपने कब्जे में लिया और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाने के उपरांत मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मृतका सुनीता के दो बेटे भी हैं। उधर ससुरालीजनों पर तत्काल मामला दर्ज कराने की मांग लेकर मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने सुरपुरा मार्ग पर जाम लगाने का भी प्रयास किया