
पति-पत्नी बना प्रेमी युगल
भिण्ड. अटेर रोड पर केके ईंट भट्टा के पास निवासी प्रियंका पुत्री बंटी जाटव अपने प्रेमी लंकेश विमल पुत्र बाबूराम विमल, उम्र 26 साल, निवासी मिश्र का पुरा, ग्राम पंचायत चारथर, थाना देहात, दोपहर में महिला थाना की महिला सुरक्षा शाखा में पहुंचे। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे आपस में प्रेम करते हैं और विवाह करना चाहते हैं। लेकिन दोनों के ही परिजन इस प्रेम विवाह में बालक बने हुए हैं। इस पर महिला थाने के उपनिरीक्षक गीता सिकरवार ने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान उप पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे एवं उप पुलिस अधीक्षक पूनम थापा को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक चौहान दोनों के परिजनों को थाने बुलवाने के निर्देश दिए और दोनों से पुलिस ने थाने बुलाकर बातचीत की। दोनों पक्षों के परिजनों को समझाया गया कि युवक-युवती बालिग हैं और कानूनी रूप से आपस मे शादी कर सकते है। पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष इस प्रेम विवाह के लिए राजी हो गए। इस पर पुलिस ने मिठाई और फूल माला मंगवा कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और माला पहन भागकर गृहस्थ जीवन के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी। प्रधान आरक्षक बृजराज सिंह, रामजी अरेले, महिला प्रधान आरक्षक रीता तोमर, आरक्षक भूपेंद्र राजावत, चंद्रकांत पचौरी, रोहिताश जाट एवं दीपक पचौरी ने परिजनों को समझाने और इस विवाह में बाधा न बनने के लिए राजी किया।
Published on:
10 Mar 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
