Rajasthan New District : भिवाड़ी को जिला नहीं बनाए जाने से निराश तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रिजनल (एनसीआर) इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड (आरएसआरआईडीबी) के चेयरमैन पद से त्याग पत्र सीएम को दे दिया।
Rajasthan New District : पत्रिका न्यूज नेटवर्क/भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी को जिला नहीं बनाए जाने से निराश तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रिजनल (एनसीआर) इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड (आरएसआरआईडीबी) के चेयरमैन पद से त्याग पत्र सीएम को दे दिया।
विधायक ने बताया कि तिजारा भिवाड़ी की जनता ने तिजारा के हितों के लिए मुझे चुनकर भेजा था। तिजारा के विकास के लिए जो भी संभव था मैंने किया। विधानसभा में सीएम की ओर से की गई जिलों की घोषणा से तिजारा भिवाड़ी के लोगों को निराशा हाथ लगी है। जबकि भिवाड़ी प्रदेश का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जो की सरकार को राजस्व देता है। भिवाड़ी में सभी राज्य स्तरीय कार्यालय भी संचालित हो चुके हैं। इसलिए तिजारा क्षेत्र की जनता की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मनोनीत चेयरमैन पद से इस्तीफा देता हूं।