
दो करोड़ के बकाया बिल पर काटे कनेक्शन
भिवाड़ी. बिजली का बिल समय पर न चुकाने वाली औद्योगिक इकाइयों पर विद्युत निगम अभियंताओं ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। हाल ही में दो करोड़ से अधिक का मासिक बिल न चुकाने वाली 26 इकाइयों के कनेक्शन विच्छेद किए गए हैं। इन इकाइयों द्वारा बिल का भुगतान करने और कनेक्शन जुड़वाने की फीस जमा करने पर दोबारा से बिजली आपूर्ति शुरू की जा रही है। लंबे समय तक बिल का भुगतान न करने वाली इकाइयों के जब कनेक्शन काटे गए तो उनमें से कुछ एक ने जल्दी ही बिल का भुगतान भी कर दिया। इसी तरह घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं पर भी निगम द्वारा सख्ती की जा रही है। घरेलू में पांच हजार रुपए के बकाया को नियत तिथि तक जमा नहीं करने और व्यावसायिक में भी बिल को तय अवधि में जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती की जा रही है। निगम द्वारा बरती जा रही सख्ती के पीछे कारण है कि महीने के अंत में राजस्व लक्ष्य अधूरा रह जाता है। उपभोक्ता शुरुआत में तो एक, दो दिन का बहाना बनाकर कनेक्शन नहीं काटने की छूट ले लेते हैं, जब महीने का समापन होता है तो ऐसे उपभोक्ता बच निकलते हैं, जबकि निगम का राजस्व लक्ष्य पूरा नहीं होता।
----
बकाए पर इनके कनेक्शन काटे
निगम द्वारा 82 लाख के बकाए पर बालाजी फोर्जिंग, सवा चार लाख के बकाए पर शिवप्रिया केबल, दस लाख के बकाए पर गैलेक्सी पॉलीमर्स, 20 लाख के बकाए पर नॉवस कास्ट, 54 लाख के बकाए पर राठी सरिया, 10 लाख के बकाए पर सेल पॉवर सहित अन्य इकाइयों के कनेक्शन को काटा गया है।
----
उपभोक्ताओं को ये नुकसान
बिजली का बिल समय पर नहीं भरने पर निगम द्वारा कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसमें उपभोक्ताओं को ही नुकसान है। एक तरफ तो उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति के बिना परेशानी उठानी पड़ती है। दूसरी तरफ कनेक्शन जुड़वाने के लिए बिल जमा कराने के बाद निगम को री-कनेक्शन की फीस भी जमा करानी होती है। अगर बीच में अवकाश के दिन आ गए तो दो-तीन दिन तक कनेक्शन जोड़े जाने का मामला ही अटक जाएगा।
----
नियत भुगतान तिथि तक बिल जमा नहीं करने वाली औद्योगिक इकाइयों के कनेक्शन काटे गए हैं। इसमें सभी प्रकार के उपभोक्ता शामिल हैं। पूरा बिल जमा होने के बाद री-कनेक्शन फीस जमा करने पर बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी।
सतीश चंद्र शर्मा, एक्सईएन, विद्युत निगम
Published on:
07 Jun 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
