6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमाम कठिनाईयों के बावजूद प्रदेश सरकार को राजस्व देने में भिवाड़ी की इकाईयां अग्रणी, फिर रही अव्वल

भिवाड़ी जोन ने गत वर्ष की अपेक्षा एसजीएसटी जमा कराने में इस वर्ष लगाई 20 फीसदी की छलांग। 30 हजार से अधिक डीलर्स से प्राप्त हुआ 111.44 करोड़ का राजस्व और 94.60 करोड़ रुपए का वैट।

2 min read
Google source verification
औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी

औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी,औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी

भिवाड़ी. उद्यमियों के सामने बिजली कटौती, लोड शेडिंग, वायु गुणवत्ता आयोग के निर्देशों की पालना सहित तमाम कठिनाईयों के बावजूद प्रदेश सरकार को राजस्व देने में भिवाड़ी की इकाईयां अग्रणी है और एक बार फिर अव्वल रही है। यहां के उद्यमी हिम्मत और लगन से इकाईयों को संचालित कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि कोरोना काल के बाद लगातार उत्पादन बढ़ रहा है और उद्यमी जमकर राज्य सरकार की तिजोरी को भर रहे हैं। यह तथ्य प्रदेश स्तर पर भिवाड़ी जोन को राजस्व प्राप्ति के जो लक्ष्य दिए गए थे, उनसे अधिक प्राप्त होने पर सामने आए है।


स्टेट गुड्स एवं सर्विस टैक्स (एसजीएसटी) में भिवाड़ी जोन ने अगस्त में 111.44 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है, जो कि गत वर्ष इसी महीने में 93.02 करोड़ था। राजस्व में 19.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। गत वर्ष अप्रेल से अगस्त तक पांच महीने में भिवाड़ी जोन ने 377.54 करोड़ रुपए का राजस्व दिया था, जबकि चालू वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 522.25 करोड़ रुपए का राजस्व दिया है, जो कि 144.71 करोड़ की वृद्धि हुई है। भिवाड़ी जोन में करीब 30 हजार 200 डीलर्स हैं, जिनसे एसजीएसटी मिलता है। प्रदेश की बात करें तो वहां पर अगस्त महीने में 1587 करोड़ एसजीएसटी का लक्ष्य रखा गया और 1122.65 करोड़ प्राप्त हुआ। प्रदेश में गत वर्ष अगस्त महीने में 1030.98 करोड़ एसजीएसटी प्राप्त हुआ था। इस बार उसमें 8.8 फीसदी की वृद्धि हुई है, वहीं वैट के मामले में भी भिवाड़ी जोन ने अगस्त महीने में अच्छा प्रदर्शन किया है। 92.75 करोड़ रुपए के लक्ष्य से अधिक 94.60 करोड़ प्राप्त किया है, जबकि गत वर्ष इसी महीने में 85.50 करोड़ वैट प्राप्त हुआ था। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रेल से अगस्त तक पांच महीने में भिवाड़ी जोन ने 484.57 करोड़ का वैट प्राप्त किया, जो कि गत वर्ष इसी अवधि में 399.76 करोड़ था। इस बार वैट में भी 21.22 प्रतिशत की बढ़त आई है। भिवाड़ी जोन में शराब उत्पादक इकाई, नेचुरल गैस वितरक, होटल-रेस्टोरेंट बार से वैट प्राप्त होता है। अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन, भिवाड़ी जोन के एसएस राठौड़ भी बताते है कि राज्य सरकार को भिवाड़ी ने अच्छा राजस्व दिया है। एसजीएसटी और वैट प्राप्त करने में भिवाड़ी जोन ने गत वर्ष की समान अवधि की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया। उद्यमियों ने बेहतर उत्पादन कर सरकार को अच्छा राजस्व दिया है।