
भिवाड़ी सर्किल में नए कोड से शुरू होगी बिजली बिलिंग
भिवाड़ी. विद्युत निगम के भिवाड़ी सर्किल में नवंबर महीने में नए कोड के साथ बिलिंग शुरू होगी। इस नई व्यवस्था को उपभोक्ताओं को भी जानना जरूरी है। क्योंकि उनके बिजली बिल के नंबर बदल जाएंगे। उपभोक्ताओं को आगे बिजली बिल समस्या या अन्य किसी कार्य के लिए नया के नंबर याद रखना होगा। वैसे तो यह के नंबर बिल पर प्रिंट होकर आएगा, लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ताओं को जानना इसलिए जरूरी है कि अगर उन्होंने पुराने के नंबर से ऑनलाइन बिल जमा कर दिया तो पैसा उनके खाते में जमा नहीं होगा। बिल की देय तिथि के बाद उन्हें दोबारा बिल जमा करने पर जुर्माना भी देना पड़ेगा। जिस प्रकार बैंक में खाता संख्या होती है, उसी प्रकार विद्युत निगम में के नंबर होता है। के नंबर से बिजली उपभोक्ता की सारी जानकारी निगम देख सकता है। बजट घोषणा के बाद 12 अगस्त को भिवाड़ी को नया सर्किल बनाया गया है। इस तरह चार लाख बिजली उपभोक्ताओं को नई पहचान मिलेगी।
----
के नंबर कैसे बनता है
के नंबर में पहला अंक जयपुर डिस्कॉम को इंगित करता, अगले दो अंक वृत कार्यालय को दर्शाते हैं। उससे अगले दो अंक खंड कार्यालय को दर्शाते हैं और उससे अगले दो अंक उपखंड कार्यालय को दर्शाते हैं। भिवाड़ी का नया कोड 2116310 है। भिवाड़ी सर्किल कोड के बाद उपभोक्ता को पांच अंक का सीरियल नंबर मिलेगा। उपभोक्ता का सीरियल नंबर पुराना ही रहेगा, कोड परिवर्तित हो जाएगा।
----
ये होंगे उपखंड के नए एसडीओ कोड
भिवाड़ी का 2116310, टपूकड़ा का 2116320, खैरथल का 2116410, किशनगढ़बास का 2116420, कोटकासिम का 2116430, तिजारा का 2116440 और हरसोली का 2116450 नया कोड होगा।
----
जानकारी का अभाव लाखों का जुर्माना
भिवाड़ी उपखंड में ही करीब 35 फीसदी उपभोक्ता ऑनलाइन बिल जमा करते हैं। लेकिन बिल में सही जानकारी नहीं देने की वजह उनका बिल निगम में जमा नहीं होता। जब देय तिथि निकल जाती है और अगले बिल में पुराना बिल जुडक़र आता है, तब उपभोक्ताओं को पता चलता है कि उन्होंने क्या गलती की। इस तरह उपभोक्ताओं को लाखों रुपए विलंब शुल्क देना पड़ता है। इसी तरह अब नया कोड आने के बाद उपभोक्ताओं को गफलत होगी।
Published on:
24 Oct 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
