तिजारा. कस्बे के हनुमान बगीची मैदान में सर्व समाज की गुरुवार को श्रीराम चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत हुई। पंचायत पूर्व विधायक मामन सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ का समर्थन करने के लिए हुई। पंचायत में पूर्व विधायक के समर्थक, सर्व समाज एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के लोग शामिल हुए। बैठक में एड. पवन जैन ने पूर्व विधायक के कार्यकाल में अपराधों पर लगाए लगाम, विकास एवं उनकी विचारधारा पर प्रकाश डाला। बैठक में पूर्व विधायक ने कहा कि मेरा टिकट कटने पर समर्थकों में रोष था। आक्रोश में समर्थकों ने पंचायत कर जनता की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ाने का निर्णय किया। लेकिन मैंने उनको कहा कि मैं गांव में जाकर अपने लोगों की भावना देखूंगा। लेकिन दो दिन पहले कांग्रेस की टिकट घोषणा से मेरे विचार बदल गए। मैंने अपने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। आम लोगों की भावना थी कि मुझे त्याग करना चाहिए। अपराधियों के खिलाफ रहा हूं। जो भी करता है उसका निर्णय सोच समझकर लेता हूं। सबकी भावनाओं व क्षेत्र के हित को देखते हुए, आपराधिक लोगों पर लगाम लगाने, गुंडागर्दी पर नियंत्रण करने के लिए मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि भाजपा का तन मन धन से सहयोग करें। भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ को विजयी बनाएं। इस मौके पर पूर्व सभापति संदीप दायमा, रामेश्वर सैनी, पार्षद अनिल बंसल, कृष्ण सैनी, जस्सू महाराज, डब्बू जैन, अशोक यादव, बनेसिंह, रामवीर शाहबादी, नरोत्तम सोनी सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे।