भिवाड़ी. जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने चौपानकी थाना क्षेत्र में गोस्तकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। गोकशी के लिए वाहन में भरकर गोवंश को ले जाते चार कुख्यात गोतस्करों को पकड़ा है। आरोपी रेवाड़ी क्षेत्र में घूमते गोवंश को उठाकर गोतस्करी करते है। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा में गोतस्करी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
एसपी करन शर्मा के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी दारा ङ्क्षसह की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने वाहन में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे चार गोवंश को मुक्त कराया है। वाहन को जब्त किया है। गोतस्कर तारीफ उर्फ होडल पुत्र दीनू निवासी उटावड पलवल, आबिद उर्फ कंजा पुत्र हयात निवासी नूंह, हबीब उर्फ बुल्ला पुत्र दीनू निवासी तावडू और खलील उर्फ बुर्रा पुत्र दीनू निवासी तावडू को गिरफ्तार किया है। टीम को सूचना मिली कि ग्वालदा में से कुछ लोग गोवंश को लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया। सुब्राता की ढाणी ग्वालदा पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने बताया कि गोतस्कर गोवंश भरकर गिदावड़ा जंगल की तरफ गए हैं। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर एक व्यक्ति मिला जिसने पूछताछ में अपना नाम सुनील उर्फ धोलू गुर्जर निवासी इंदौर बताया। उक्त व्यक्ति ने बताया कि गोतस्कर गोवंश को वाहन से उतार रहे थे। मैंने और ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। वाहन के रेत में फंस जाने पर छोडक़र गिदावड़े की तरफ भाग गए हैं। उक्त व्यक्ति द्वारा बताए अनुसार पीछा किया तो जंगल में चार जन गोवंश को ले जाते हुए दिखाई दिए। वर्दी में पुलिस को देखकर वह भागने लगे। सभी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जब्त वाहन से हथकढ़ शराब भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी आबिद और तारीफ के खिलाफ विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं।