भिवाड़ी. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में बुधवार को सभी अस्पताल के साथ डेंटल क्लीनिक, लैब, फिजियोथैरैपी सेंटर व मेडिकल स्टोर बंद रहे। आरटीएच बिल के विरोध में सभी संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में एक स्वर में सभी के सहयोग से आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सभी ने लालसोट की महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बैठक के दौरान सभी चिकित्सकों ने आरटीएच बिल को चिकित्सकों व आमजन के खिलाफ बताया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. श्रुति सांगवान ने कहा कि फ्री सुनने में अच्छा लगता है पर सबको पता है होता घटिया है और अंत में महंगा पड़ता है। बैठक में डॉ. रूप सिंह, डॉ. नीरज, डॉ. राजेश यादव, डॉ. अजय गोयल, डॉ. गौरव और डॉ. संदीप ने अपने विचार रखे। बैठक में डॉ. अनविका, डॉ. दीपशिखा, डॉ. मयंक, डॉ. गोपेश, डॉ. प्रवीण, डॉ. रूचि, डॉ. प्रवीण कुमारी, डॉ. आनंद सप्रा, डॉ. ऋतु शामिल हुईं।
—-
उप जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दिया समर्थन
निजी अस्पताल चिकित्सकों के समर्थन में उप जिला अस्पताल के चिकित्सक भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान ओपीडी में आने वाले मरीजों का इलाज आयुर्वेद चिकित्सक और संविदा पर लगे यूटीबी चिकित्सकों ने किया। जनता क्लिनिक, तिजारा और टपूकड़ा से चिकित्सक बुलाए गए। हड़ताल के बावजूद करीब ५०० मरीजों को इलाज मिला। इमरजेंसी में ३० से ४० मरीजों को इलाज मिला। डॉ. सोमप्रकाश यादव, डॉ. मोनिका यादव, डॉ. पिंकी यादव, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. इंसान खान, डॉ. राजेंद्र ने इलाज किया।