भिवाड़ी. आशियाना टाउन के रेजीडेंट ने बुधवार को एसपी करन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर एक रेजीडेंट और उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी और मारपीट करने वाले मेंटीनेंस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। रेजीडेंट ने बताया कि चार दिन पूर्व थाने में शिकायत दी थी, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर हम एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे हैं। एसपी ने ज्ञापन लेकर रेजीडेंट को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। भगवान ङ्क्षसह सोलंकी पुत्र राधेश्याम सोलंकी निवासी आशियाना टाउन ने बताया कि 17 सितंबर को उन्होंने मेंटीनेंस के हेल्प डेस्क नंबर उमेश यादव से शिकायत दर्ज कराई कि सोसायटी में कुछ दिन से सफाई नहीं हो रही है। शाम को दोबारा शिकायत दर्ज कराई और सोसायटी के अधिकारियों के नंबर मांगे एवं मिलने के लिए बुलाया। इस पर उसने कहा कि अभी मिलने नहीं आ सकता। मैं ही बड़ा अधिकारी और मालिक हूं। अभद्र व्यवहार करने लगा और दो साथी सूर्यकांत व अन्य के साथ जानलेवा हमला बोल दिया। जमीन पर गिराकर मारपीट की। मेरी पत्नी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। मंगलसूत्र और काने के आभूषण ले लिए। मेरी चीख पुकार सुनकर सोसायटी के लोगों ने मुझे बचाया। जाते समय मुझे धमकी देकर गए कि यहां नौकरी नहीं करने दूंगा और तेरे बच्चों को स्कूल से उठवा लूंगा। अगले दिन में ड्यूटी पर गया तो उमेश ने मेरा पीछा भी किया। ज्ञापन देने वालों में भगवान ङ्क्षसह, नीरज सिंह, विक्रम ङ्क्षसह, महेश जोशी, ब्रह्मजीत ङ्क्षसह, हिमांशु, भूरा खान, महेंद्र ङ्क्षसह, अभय सिंह, सरदार ङ्क्षसह, गजराज सिंह, मुकेश, कुनाल किशोर, सतेंद्र, कदीम खान, गीता देवी, प्रियंका, पूनम, ममता, नीरज देवी, बबिता, ज्योति, अंजना, मंजू शामिल रहीं।