19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरियाणा अधिकारियों के साथ बनाई रणनीति

राजस्थान हरियाणा ने एक दूसरे को सौंपी वांछित अपराधियों की सूची

less than 1 minute read
Google source verification
चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरियाणा अधिकारियों के साथ बनाई रणनीति

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरियाणा अधिकारियों के साथ बनाई रणनीति


भिवाड़ी. विधानसभा चुनाव से पूर्व शुक्रवार को उच्चाधिकारियों की अंतर राज्यीय समन्वय बैठक बीडा सभागार में हुई। संभागीय आयुक्त अतर ङ्क्षसह नेहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरियाणा और राजस्थान के पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। चुनाव में सुरक्षा और कानून व्यवस्था से लेकर अन्य पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की गई। बैठक के बारे में आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में पूर्व में भी हरियाणा के अधिकारियों के साथ बैठक रखी गई थी। इस बैठक में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साझा जिम्मेदारी तय की गई है। इसमें प्रभावी नाकाबंदी करने जिससे कि अवैध शराब के परिवहन पर रोक लग सके और अपराधों पर नियंत्रण हो सके। एक से दूसरे राज्य में अपराध कर घुसकर छिपने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों ने मंथन किया। चुनाव से पहले स्थायी नाके बनाकर प्रभावी जांच कराने पर सहमति बनाई। इसके साथ ही अन्य प्रकार के अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों द्वारा साझा प्रयास करने पर विमर्श किया गया, जिससे कि अपराध कर आरोपी एक दूसरे राज्य में शरण न ले सकें। बैठक में दोनों राज्यों के अधिकारियों ने एक दूसरे को उन वांछित एवं फरार अपराधियों की सूची भी सौंपी, जिससे कि चुनाव से पूर्व उनकी धरपकड़ कर शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराया जा सके।
बैठक में कलक्टर पुखराज सेन, डॉ. ओपी बैरवा, एसपी आनंद शर्मा, करन शर्मा, सुरेंद्र ङ्क्षसह, शुभम चौधरी, रंजीता शर्मा, बीडा सीईओ श्वेता चौहान, नूंह, नारनौल-महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के एसपी और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।