भिवाड़ी. अलवर बाइपास पर भोजनालय संचालक से रंगदारी मांगने का आरोपी दो हजार का ईनामी सुनील, उर्फ सुक्कन गुर्जर पुत्र मोहनलाल निवासी कसौला थाना रेवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। डीएसटी प्रभारी दारा ङ्क्षसह ने बताया कि 12 मार्च को भोजनालय संचालक खेमचंद ने मामला दर्ज कराया था कि गत देर रात को काउंटर पर बैठा हुआ था। तभी वहां विनोद उर्फ कारिया गुर्जर, अज्जू गुर्जर और तीन-चार अन्य बदमाश आए। मुझे घेरकर हफ्ता देने के लिए कहा, नहीं देने पर धमकाया कि ये जो सफेद कपड़े पहने हैं इन्हें लाल कर दूंगा। 160 रुपए का सामान ले लिया। पैसे मांगने पर धमकाकर चले गए। मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मामले में शामिल सुनील उर्फ सुक्कन कोटकासिम क्षेत्र में आया है। इस पर उसे पकड़ा गया है।